Motihari : ट्रेड लाइसेंस शिविर में नगर निगम को दो लाख राजस्व की प्राप्ति
मोतिहारी चैंबर ऑफ कॉमर्स के सौजन्य से नगर निगम के द्वारा स्थानीय मीना बाजार स्थित नवयुवक पुस्तकालय में ट्रेड लाइसेंस शिविर लगा.
मोतिहारी. मोतिहारी चैंबर ऑफ कॉमर्स के सौजन्य से नगर निगम के द्वारा स्थानीय मीना बाजार स्थित नवयुवक पुस्तकालय में ट्रेड लाइसेंस शिविर लगा. इसमे शहर के लगभग 30 व्यवसायियों ने अपना लाइसेंस का नवीनीकरण कराया एवं आवेदन दिया. इससमे नगर निगम को दो लाख राजस्व की प्राप्ति हुई. इस अवसर पर नगर निगम टैक्स दारोगा अरुण मिश्रा, रविरंजन कुमार, गौरव कुमार और कर संग्राहक नवल किशोर जी उपस्थित थे. शिविर चैंबर के अध्यक्ष अंगद सिंह मल अध्यक्षता में सम्पन्न हुआ. मौके पर चैंबर के पूर्व अध्यक्ष सुधीर अग्रवाल, अनुपम जायसवाल, संजय जयसवाल, मनीष कुमार, महासचिव आलोक कुमार, उपाध्यक्ष सुधीर गुप्ता, कोषाध्यक्ष अभिषेक लोहिया, पूर्व महासचिव हेमंत कुमार, उपसचिव कार्यक्रम प्रभारी राजीव जायसवाल, रविशेखर, अरविंद सर्राफ, श्याम कुमार, सत्यव्रत जायसवाल उपस्थित थे. जानकारी महासचिव सह मीडिया प्रभारी आलोक कुमार ने दी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
