Motihari: गंडक नदी में नहाने गए दो बालकों की डूबने से मौत

मेहसी थाना क्षेत्र के सेमरा घाट पर मंगलवार नहाने गए दो बालकों की नदी में डूबने से मौत हो गयी.घटना के संबंध में बताया जाता है कि चकनगरी गांव के दो बालक नहाने के दौरान डूब कर मर गए.

By SATENDRA PRASAD SAT | April 22, 2025 10:22 PM

Motihari: चकिया. मेहसी थाना क्षेत्र के सेमरा घाट पर मंगलवार नहाने गए दो बालकों की नदी में डूबने से मौत हो गयी.घटना के संबंध में बताया जाता है कि चकनगरी गांव के दो बालक नहाने के दौरान डूब कर मर गए. मृतकों की पहचान मोहम्मद मुस्तकीम के बारह वर्षीय पुत्र सगीर आलम एवं जमालुद्दीन अंसारी के तेरह वर्षीय पुत्र सैफ आलम के रूप में हुई है. घटना मंगलवार लगभग तीन बजे की बताई जाती है. जब गांव के कुछ बच्चे निर्माणाधीन पुल के समीप बूढ़ी गंडक नदी में नहा रहे थे. नहाने के क्रम में उक्त दोनों बालक गहरे पानी में चले गए. बच्चों के डूबने की जानकारी मिलते ही वहां अफरातफरी मच गयी. स्थानीय ग्रामीणों ने इसकी सूचना पुलिस को दी.जिसने ग्रामीणों की मदद से दोनों बालकों के शवों को बरामद किया.थानाध्यक्ष शानू गौरव ने बताया कि शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया गया है तथा आगे की प्रक्रिया की जा रही है.इस दर्दनाक हादसे के बाद चकनगरी गांव में मातमी सन्नाटा पसरा हुआ है.मृतक बालकों के परिजन बदहवास हैं. एक साथ दो बालकों की मौत ने गांव के लोगों को झकझोर कर रख दिया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है