Motihari: परिवहन विभाग मजदूरों को लाने के लिए सितंबर से आरंभ करेगी बस सेवा
पर्व त्योहार के मौसम में बिहार आने वाले लोगों को अब टिकट के लिए मगजमारी नहीं करनी पड़ेगी.
Motihari: मोतिहारी. पर्व त्योहार के मौसम में बिहार आने वाले लोगों को अब टिकट के लिए मगजमारी नहीं करनी पड़ेगी. इसके लिए बिहार राज्य पथ परिवहन निगम 20 सितंबर से मोतिहारी-नई दिल्ली तथा नई दिल्ली से मोतिहारी के लिए बस सेवा शुरू करने जा रही है. इसके लिए एक सितंबर से बुकिंग सेवा प्रारंभ हो रही है. इन बसों में जीपीएस ट्रैकिंग, पैनिक बटन, सीसीटीवी कैमरे, मेडिकल किट, मोबाइल चार्जिग प्वाइंट और अरामदायक सीट रहेगी. गौरतलब हो कि दुर्गा पूजा, दीपावली एवं छठ महापर्व एवं होली जैसे पर्व-त्योहारों में प्रवासी लोगों को अपने गांव आने में काफी परेशानी हो रही थी. उन्हें ट्रेनों में रिजर्वेशन नहीं मिलने के कारण इन पर्व त्योहारों में घर आना मुश्किल हो जाता था. नतीजतन यह त्योहार उन्हें वहीं मनाना पड़ता था. ऐसे परेशानी को देखते हुए सरकार ने 20 सितंबर से बिहार के विभिन्न इलाकों से बिहार राज्य परिवहन निगम की बस सेवा प्रारंभ कर रही है, ताकि लोगों को आने-जाने में सुविधा हो. बस डिपो मैनेजर पुष्पा सिन्हा एवं एकाउंटेंड उज्जवल कुमार ने बताया कि सरकार के निर्देशानुसार 20 सितंबर से यह बस सेवा प्रारंभ होगी. इसके लिए ऑनलाइन बुकिंग की प्रक्रिया एक सितंबर से प्रारंभ होेगी. बताया कि अभी रूट चार्ट सरकार की ओर से नहीं आया है, आते ही जारी कर दिया जायेगा.
दिल्ली के लिए आधा दर्जन गाड़ियों का परिचालन
यात्रियों की भीड़ को देखते हुए सरकार सप्तक्रांति एक्सप्रेस के अतिरिक्त सप्ताह में दो दिन अमृत भारत एक्सप्रेस, चंपारण सत्याग्रह, चंपारण हमसफर एक्सप्रेस का परिचालन कर रही है, जिससे यात्रियों को काफी सुविधा मिले.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
