Motihari: डाक विभाग में शतरंज खिलाड़ियों को दिया गया प्रशिक्षण

पूर्वी चंपारण जिला शतरंज संघ के द्वारा शनिवार को प्रधान डाकघर के सभागार में प्रमंडल स्तरीय शतरंज प्रतियोगिता का आयोजन किया गया.

By SATENDRA PRASAD SAT | April 26, 2025 10:19 PM

Motihari: मोतिहारी. पूर्वी चंपारण जिला शतरंज संघ के द्वारा शनिवार को प्रधान डाकघर के सभागार में प्रमंडल स्तरीय शतरंज प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. संघ के अध्यक्ष धनंजय कुमार एवं अंतरराष्ट्रीय रेटिंग प्राप्त खिलाड़ी रामचरण के द्वारा डाक विभाग के सभी खिलाड़ियों को प्रशिक्षण दिया गया. प्रशिक्षण देते हुए अधिकारीद्वय ने कहा कि शतरंज से खिलाड़ियों का मानसिक एवं बौद्धिक विकास होता है. साथ ही उन्होंने खिलाड़ियों को नोटेशन की जानकारी दी तथा शतरंज के मोहरों की जानकारी दी. साथ ही जीत के गुर सिखाये गये. इस अवसर पर चंपारण प्रमंडल के डाक अधीक्षक डॉ आशुतोष आदित्य ने कहा कि आज के दौर में मानसिक तनाव को कम करने, कार्यों में गुणवत्ता लाने हेतु मेंटल पीस का होना अति आवश्यक है.इसलिए इसमें शतरंज की भूमिका महत्वपूर्ण है. साथ ही शतरंज हमारे जीवन को बेहतर बनाता है. इस प्रशिक्षण में विकास पदाधिकारी मो. शाहिद इकबाल, डाकपाल विजय प्रसाद, अमिताभ सिंह, अमित कुमार, अमित कुमार पांडेय, प्रियभूषण कुमार, संजीव ओझा आदि मौजूद रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है