Motihari : बुढ़वा नासी डायवर्सन पर चढ़ा पानी, आधा दर्जन पंचायतों का आवागमन बाधित

लगातार हो रही बारिश के बाद क्षेत्र होकर गुजरी सिकरहना ( बूढ़ी गंडक) तिलावे, दुधौरा व बंगरी नदियां के जलस्तर में तेजी के साथ वृद्धि हो रहा है.

By DIGVIJAY SINGH | October 5, 2025 10:30 PM

– एक वर्ष से पुल बनकर तैयार ,नहीं बना डायवर्सन – निजी जमीन पड़ने के कारण नहीं बना सका है एप्रोच पथ बंजरिया. लगातार हो रही बारिश के बाद क्षेत्र होकर गुजरी सिकरहना ( बूढ़ी गंडक) तिलावे, दुधौरा व बंगरी नदियां के जलस्तर में तेजी के साथ वृद्धि हो रहा है. इससे चैलाहा – फुलवार मुख्य मार्ग के बुढ़वा नासी पर बना डायवर्सन पर भी पानी चढ़ गया. जिससे प्रखंड के करीब आधा दर्जन पंचायतों का आवागमन ठप हो गया. लगभग 20 हजार आबादी प्रभावित हो रही है. वहीं उक्त जगह पर पुल करीब एक वर्ष से अधिक समय से बनकर तैयार हैं. लेकिन पुल के दोनों तरफ अभी तक एप्रोच नहीं बनाया गया है. स्थानीय किसानों का एप्रोच पथ निर्माण में निजी जमीन पड़ी है, जमीन का भुगतान नहीं होने के कारण किसानों ने एप्रोच पथ कार्य को रोक दिया है. डायवर्सन के ऊपर से करीब 6 फीट से अधिक पानी बह रहा है. डायवर्सन पर पानी में चढ़ जाने से रोहिनिया, फुलवार उतरी व फुलवार दक्षिणी पंचायत का मुख्यालय से सीधा संपर्क टूट गया है. इस संबंध में पूर्व मंत्री सह स्थानीय विधायक डॉ. शमीम अहमद ने कहा कि पुल के एप्रोच पथ में निजी जमीन पड़ने के कारण कार्य रुका है. पुल निर्माण लगभग पूरा हो गया है. जमीन भुगतान का प्रकिया अंतिम चरण में है. शीघ्र ही भुगतान हो जाएगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है