Motihari : राजकीय शिक्षक पुरस्कार से पुरस्कृत होंगे जिले के तीन शिक्षक
शिक्षक दिवस के अवसर पर छात्रों की छुपी प्रतिभा को निखारने व बेहतर अध्यापन करने वाले शिक्षकों को सम्मानित किया जाएगा.
Motihari : मोतिहारी. शिक्षक दिवस के अवसर पर छात्रों की छुपी प्रतिभा को निखारने व बेहतर अध्यापन करने वाले शिक्षकों को सम्मानित किया जाएगा. जिले के तीन शिक्षक राज्य स्तर पर आयोजित समारोह में सम्मानित होंगे. वहीं जिला स्तर पर आयोजित कार्यक्रम में 55 शिक्षकों को पुरस्कृत किया जाएगा. डीइओ कार्यालय से प्राप्त जानकारी के अनुसार जिन शिक्षकों को राजकीय सम्मान प्राप्त होगा उनमें मध्य विद्यालय जमुनिया खास घोड़ासहन की शिक्षिका अनिता देवी,नवसृजित प्राथमिक विद्यालय की साहू टोला जमुनिया की प्रधान शिक्षिका वंदना कुमारी तथा उच्च विद्यालय सरोतर केसरिया के विद्यालय अध्यापक अश्विनी कुमार शामिल है. निदेशक प्राथमिक शिक्षा ने इन शिक्षकों को श्री कृष्ण मेमोरियल हांल पटना में उपस्थित होकर पुरस्कार प्राप्त करने की बात कही है.इधर डीइओ राजन कुमार गिरी के नेतृत्व में जिला स्तरीय कार्यक्रम की तैयारी पूरी कर ली गई है. डीइओ ने गुरुवार को डीपीओ माध्यमिक शिक्षा नित्यम कुमार गौरव व अन्य कर्मियों के साथ बैठक कर तैयारी की समीक्षा की .डीइओ ने बताया कि जिले के विभिन्न प्रखंडों से चयनित 55 शिक्षकों को पुरस्कृत किया जाएगा.इसके अलावे करिब एक हजार नव नियुक्त प्रधानाध्यापकों व प्रधान शिक्षकों को सम्मानित किया जाएगा. कार्यक्रम महात्मा गांधी प्रेक्षा गृह में आयोजित होगा. कार्यक्रम में चयनित शिक्षकों को 11 बजे पहुच जाना होगा.मुख्य अतिथि के रूप में डीएम सौरभ जोरवाल,डीडीसी सहित अन्य प्रशासनिक पदाधिकारी शामिल होगे.इन शिक्षकों को प्रशस्ति प्रत्र,मेमेंटो व पौधा से पुरस्कृत किया जाएगा. वहीं प्रधानाध्यापकों व प्रधान शिक्षकों को पौधा से सम्मानित किया जाएगा.बताया कि प्रत्येक प्रखंड से कम से कम दो शिक्षकों को पुरस्कृत किया जाना है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
