Motihari: कट्टा के साथ तीन बदमाश गिरफतार, चोरी का सामान बरामद

पुलिस ने तीन अपराधियों को देसी कट्टा व एक कारतूस के साथ गिरफ़्तार किया है.

By HIMANSHU KUMAR | September 12, 2025 6:36 PM

Motihari: चकिया. पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर मधुरापुर हनुमान मंदिर के पास से लूट की घटना को अंजाम देने के लिए इकट्टा हुए तीन अपराधियों को देसी कट्टा व एक कारतूस के साथ गिरफ़्तार किया है.गिरफ्तार अपराधियों की पहचान अनुराग कुमार चौबे ग्राम बलुआ वीरता थाना आदापुर, निखिल कुमार ग्राम नारायणपकड़ी थाना पीपरा तथा रौशन कुमार ग्राम रघुनाथपुर थाना केसरिया के रूप में हुई है. पुलिस ने बदमाशों के पास से एक हिरो कम्पनी की स्प्लेंडर प्लस बाइक,एक देशी कट्टा व एक 315 बोर का कारतूस बरामद किया है.अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी संतोष कुमार ने बताया कि पकड़े गए अपराधियों की निशानदेही पर पिपरा थाना कांड संख्या 408/22 में चोरी किये गए ई रिक्शा एवं बैटरी को कल्याणपुर थाना के सहयोग से छापामारी कर बरामद किया गया है. इसके साथ ही चोरी का सामान खरीदने एवं रखने के आरोप में नीरज कुमार ग्राम बहलोलपुर थाना कल्याणपुर को भी गिरफ्तार किया गया है. छापेमारी दल में अंचल निरीक्षक ⁠पुनि अरविंद कुमार,पीपरा थानाध्यक्ष पुअनि अंजन कुमार,अपर थानाध्यक्ष पुअनि सतीश कुमार, पुअनि पुष्कर कुमार व सअनि रणवीर कुमार सिंह शामिल थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है