तीन दिवसीय चंपारण सत्याग्रह महोत्सव का हुआ आगाज
कला संस्कृति एवं युवा विभाग के तत्वावधान में सदर अनुमंडल द्वारा प्रखंड के जसौली पट्टी मध्य विद्यालय में आयोजित तीन दिवसीय चंपारण सत्याग्रह महोत्सव का आयोजन किया गया.
कोटवा . कला संस्कृति एवं युवा विभाग के तत्वावधान में सदर अनुमंडल द्वारा प्रखंड के जसौली पट्टी मध्य विद्यालय में आयोजित तीन दिवसीय चंपारण सत्याग्रह महोत्सव का विधिवत उद्घाटन रविवार को सांसद राधामोहन सिंह, विधायक प्रमोद कुमार, मनोज कुमार यादव, श्यामबाबू यादव, सुनील मणि तिवारी, डिप्टी मेयर लालबाबू प्रसाद, पूर्व विधायक सचिंद्र प्रसाद सिंह द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया गया. सदर एसडीओ श्वेता भारती द्वारा स्वागत भाषण दिया गया. उन्होंने कहा कि चंपारण सत्याग्रह को हमेशा याद करने की जरूरत है और आने वाले पीढ़ियों को बताने की जरूरत है. सत्याग्रह महोत्सव के माध्यम से संस्कार, संस्कृति एवं स्वच्छ समाज का निर्माण करने में काफी मदद मिलता है. इसके बाद एसडीओ द्वारा सांसद को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया. वही सीओ द्वारा विधायक सुनील मणि तिवारी, डीसीएलआर द्वारा विधायक प्रमोद कुमार, डीसीएलआर द्वारा विधायक मनोज कुमार यादव, डीपीआरओ द्वारा डिप्टी मेयर लालबाबू प्रसाद, बीडीओ द्वारा मुखिया अर्चना देवी को स्मृति चिन्ह, अंग वस्त्र एवं पौधा देकर सम्मानित किया गया. उद्घाटन समारोह को संबोधित करते हुए विधायक प्रमोद कुमार ने बताया कि लोमराज बाबू नहीं रहते तो पंडित राजकुमार शुक्ल महात्मा गांधी से नहीं मिलते. लोमराज बाबू का आर्थिक सहयोग और अंग्रेजों के खिलाफ संघर्ष नहीं शुरू होता तो गांधी जी चंपारण नहीं आ पाते और सत्याग्रह की शुरुआत नहीं हो पाती. वहीं विधायक मनोज कुमार यादव ने कहा कि लोमराज बाबू ने जिस तरह से किसानों को इक्कठा कर निलहों के जुल्म का प्रतिकार कर सत्याग्रह की शुरुआत कराई गई वह जीवन में अनुकरण कर किसी भी लक्ष्य को हासिल किया जा सकता है. जसौली पट्टी की मिट्टी का तिलक कर कोई भी व्यक्ति धन्य हो सकता है. विधायक सुनील मणि तिवारी ने अपने संबोधन में कहा कि बाबू लोमराज सिंह एवं महात्मा गांधी के चलते यह धरती नमन करने योग्य है. विधायक श्यामबाबू यादव ने कहा कि बाबू लोमराज सिंह सदा अमर रहेंगे. यहां की धरती ऐतिहासिक धरती है. महोत्सव को डिप्टी मेयर लालबाबू प्रसाद और पूर्व विधायक सचिंद्र प्रसाद सिंह ने भी संबोधित किया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
