Motihari: चोरों ने एक लाख रुपया के आभूषण उड़ाये

पिपरा के बेदीबन मधुबन निवासी टुनटुन जायसवाल के घर में अज्ञात चोरों के द्बारा बुधवार कि रात चोरी की घटना को अंजाम दिया गया है.

By HIMANSHU KUMAR | August 21, 2025 4:23 PM

Motihari: पिपरा. पिपरा के बेदीबन मधुबन निवासी टुनटुन जायसवाल के घर में अज्ञात चोरों के द्बारा बुधवार कि रात चोरी की घटना को अंजाम दिया गया है. इस संबंध में पीडित गृहस्वामिनी लालमुनि देवी ने थाना में आवेदन देकर बताया है कि चोरों ने एक लाख दो हजार रुपया के गहना चोरी कर लिया है, जिसमें एक सोने की मंगल सूत्र, दो अंगुठी, एक जोड़ी कान बाली एवं एक चांदी का पायल शामिल है. मिली जानकारी के अनुसार बुधवार की रात चोर घर के बाउंड्री को पार कर पीछे के रास्ते से घर में घुस गये. चोरों ने घर में रखे अटैची को तोड़कर उसमें रखा आभूषण की चोरी कर ली और भाग निकले. घटना के समय घर पर एक महिला थी. प्रभारी थानाध्यक्ष सतीश कुमार ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है