Motihari: श्रीकृष्ण के जीवनी से सिख लेने की जरूरत : चंचल बाबा
सोमेश्वरनाथ महादेव नगरी में चौथे वर्ष राधे-कृष्ण महोत्सव का आयोजन खादिम चौक पर किया गया.
Motihari: अरेराज. सोमेश्वरनाथ महादेव नगरी में चौथे वर्ष राधे-कृष्ण महोत्सव का आयोजन खादिम चौक पर किया गया. कार्यक्रम का मुख्य अतिथि जगत गुरु चंचल बाबा, गोविंदगंज विधायक सुनील मणि तिवारी,नगर अध्यक्ष रनटू पांडेय, डीएसपी रवि कुमार ,स्वामी रामबालक दास त्यागी बाबा व अध्यक्ष चंदन कुमार द्वारा बैदिक मंत्रोचारण के बीच दीप प्रज्वलित व शंखनाद के बाद फीता काटकर उद्घाटन किया गया.जगत गुरु चंचल बाबा ने श्रद्धालुओं को संबोधित करते हुए कहा की जब जब धरती पर पाप ,अधर्म व अत्याचार बढ़ा है तब तब भगवान का अवतार हुआ है. भगवान श्री कृष्ण के जीवनी से बहुत कुछ सिख लेनी चाहिए.सदमार्ग से कमाया हुआ धन व माता पिता का सेवा से मिला पुण्य ही दीर्घायु व अंतिम समय तक संचित रहने वाला धन होता है.वही विधायक ने कहा कि कृष्ण के जन्मदिवस पर सभी को प्रण लेना चाहिए कि गलत का हमेशा विरोध करे अैर सत्य का साथ दे. राधे कृष्ण महोत्सव आयोजक समिति के अध्यक्ष चंदन कुमार व नवीन कुमार द्वारा चंचल बाबा को पीएम मोदी द्वारा सम्मानित किए गए भव्य तस्वीर के मोमेंटो व अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया गया. जयपुर से आयी रासलीला टीम का गणेश बंदना सहित एक से एक भक्ति रस कार्यक्रम भक्तो को झूमने के लिए मजबूर कर दिया .वही कार्यक्रम के पूर्व पूरे शहर में राधे कृष्ण की शोभा यात्रा निकाल कर परिक्रमा किया गया. मौके पर कांग्रेस नेता जयप्रकाश पांडेय,कृष्णा मिश्र ,डॉ विजय कुमार साव, डॉ अवनीश कुमार,वारामनरायन प्रसाद,अवनीश कुमार,ऋषि गिरी सहित उपस्थित थे. वही कार्यक्रम को सफल बनाने में कृष्णा गुप्ता,संजय कुमार,विजय कुमार सहित शामिल थे .
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
