Motihari: महिला ने गले में फंदा लगा की आत्महत्या

छतौनी थाना क्षेत्र अंतर्गत मठिया जिरात मुहल्ला में गुरुवार की देर शाम एक विवाहिता ने गला में फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली.

By SATENDRA PRASAD SAT | September 4, 2025 8:21 PM

Motihari: मोतिहारी. छतौनी थाना क्षेत्र अंतर्गत मठिया जिरात मुहल्ला में गुरुवार की देर शाम एक विवाहिता ने गला में फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली. महिला पश्चिम चंपारण के नौतन थाना क्षेत्र अंतर्गत जगदीशपुर गांव निवासी जितेंद्र पासवान की पत्नी गूंजा देवी थी. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है. किस कारणों से महिला ने आत्महत्या की है, इसकी पुलिस जांच कर रही है. बताया जाता है कि महिला अपनी पति जितेंद्र पासवान के साथ उक्त मुहल्ला में रहती थी. घटना के बाद पति फरार है.,समाचार लिखे जाने तक घटनास्थल पर ससुराल पक्ष और न ही पहाड़पुर थाना के सरेया गांव के मायके पक्ष के लोग ही पहुंचे हैं. थानाध्यक्ष सुनील कुमार ने बताया कि शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया गया है. घटना के कारणों की पुलिस जांच कर रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है