जिले में आज से पांच दिनों तक चलेगा पोलियो अभियान

जिले में पल्स पोलियो अनुराष्ट्रीय टीकाकरण अभियान 16 से 20 दिसंबर तक चलेगा.

By SATENDRA PRASAD SAT | December 15, 2025 9:57 PM

मोतिहारी. जिले में पल्स पोलियो अनुराष्ट्रीय टीकाकरण अभियान 16 से 20 दिसंबर तक चलेगा. जिले में इसका शुभारंभ नगर निगम मोतिहारी के वार्ड नंबर 30 स्थित आंगनबाड़ी केंद्र 162 पर पोलियों ड्रॉप पिलाने के साथ होगी. इस पांच दिन के अभियान में शून्य से लेकर पांच वर्ष तक के करीब दस लाख बच्चों को पोलियोरोधी खुराक पिलाने का लक्ष्य रखा गया है. जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी डॉ शरतचंद्र शर्मा ने बताया कि अभियान की सफलता के लिए आंगनबाड़ी सेविका, आशा कार्यकर्ता से लेकर विभिन्न अस्पतालों के एएनएम, टीका कर्मियों एवं सुपरवाइजरों समेत संबंधित अन्य स्वास्थ्य कर्मियों को प्रशिक्षित किया गया है. उन्होंने बताया कि स्वास्थ्य विभाग का लक्ष्य है कि जिले में कोई भी बच्चा पोलियो खुराक से वंचित न रहे. इसके लिए अभियान से पहले जागरूकता कार्यक्रम भी चलायी गयी है. टीम डोर-टू-डोर जाकर पल्स पोलियों की दवा पिलायेगी, इसके अलावे रेलवे स्टेशन, बस स्टॉप के लिए ट्रांजिट टीम तैनात की गयी है. 3127 मानवबल का टीकाकरण में शामिल

पल्स पोलियो अभियान में करीब तीन हजार 127 मानवबल शामिल होंगे. इसके सफल संचालन के लिये कुल 1863 घर-घर दल, 275 सब-डिपो और 626 सुपरवाइजर तैनात किये जायेंगे. घर-घर दल प्रत्येक परिवार तक पहुंचकर बच्चों को पोलियोरोधी खुराक पिलायेंगे जबकि सुपरवाइजर लगातार इनके कार्यों पर निगरानी कर अभियान को सुचारू रूप से चलायेंगे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है