नगर निगम की 19 हजार महिलाओं ने किया ऑनलाइन आवेदन
मुख्यमंत्री महिला रोजगार योजना एनयूएलएम के तहत नगर निगम मोतिहारी में स्वरोजगार के प्रति महिलाओं में सजगता बढ़ी है.
मोतिहारी.मुख्यमंत्री महिला रोजगार योजना एनयूएलएम के तहत नगर निगम मोतिहारी में स्वरोजगार के प्रति महिलाओं में सजगता बढ़ी है. इस योजना के तहत अबतक करीब ढाई हजार महिलाएं लभान्वित हुयी है. स्वंम सहायता समूह के माध्यम से अबतक 29 सौ 10 महिलाओं के आवेदन को स्वीकृति दी गयी है. इसके अलावे करीब 19 हजार महिलाओं ने ऑन-लाइन मोड में आवेदन किया है. इन ऑन-लाइन आवेदनों के सत्यापन का काम प्रक्रियाधिन है. एनयूएलएम को-ऑडिनेटर धर्मेंद्र कुमार ने बताया कि इन आवेदनों के भौतिक सत्यापन की जिम्मेवारी संबंधित वार्ड के सीआरपी को दी गयी है. आवेदन का सत्यापन का काम चल रहा है. ऑन-लाइन आवेदन करने वाली यह वैसी महिलाएं है, जो एसएचजी समूह की सदस्य नहीं है, लेकिन स्वरोजगार को लेकर महिलाएं जागरूक है. बताते चले कि सीएम महिला रोजगार योजना के तहत महिलाओं को स्वरोजगार के लिए वित्तीय सहायता की पहली किस्त में दस हजार रूपये सरकार दे रही है. वही आगे दो लाख तक की अतिरिक्त सहायता देने का प्रावधान है. मुख्यमंत्री महिला रोजगार योजना के तहत जीविका से जुड़ी महिलाओं को दस-दस हजार रुपये मिलने के बाद वे इस राशि को छोटे-छोटे रोजगार में लगाकर बेहतर करने के प्रयास में जुटी हैं. माना जा रहा है कि जो महिलाएं नई जुड़ी हैं, वह पूर्व से जुड़ी महिलाओं से सीख लेते हुए स्वरोजगार के लिए सजग हुईं हैं. शहरी क्षेत्र में ऑन-लाइन आवेदन की सुविधा सीएम महिला रोजगार योजना एनयूएलएम के तहत शहरी क्षेत्र की महिलाएं ऑन-लाइन आवेदन भी कर सकती है. इसके लिए विभाग के बीआरएलपीएस डॉट इन पर आवेदन करना है. हालांकि ऑन-लाइन आवेदन के दौरान डाटा की जानकारी भरते समय कुछ ध्यान रखने की जरूरत है. इसमें पुछी गयी कई जानकारी नकारात्मक वाक्य में है, ऐसे में आवेदन भरते समय कई महिलाएं गलत टीक कर रही है. जिसके कारण उनका आवेदन जांच के दौरान अस्वीकृत हो जा रहा है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
