Motihari: नवनिर्वाचित पदाधिकारियों ने किया पदभार ग्रहण

सिटीजन फोरम ऑफ मोतिहारी के चतुर्थ कार्यकारिणी की प्रथम बैठक सचिव धर्मवर्धन प्रसाद के आवास पर नवनिर्वाचित अध्यक्ष अरुण श्रीवास्तव की अध्यक्षता में हुई.

By HIMANSHU KUMAR | June 28, 2025 7:02 PM

Motihari: मोतिहारी. सिटीजन फोरम ऑफ मोतिहारी के चतुर्थ कार्यकारिणी की प्रथम बैठक सचिव धर्मवर्धन प्रसाद के आवास पर नवनिर्वाचित अध्यक्ष अरुण श्रीवास्तव की अध्यक्षता में हुयी. नवनिर्वाचित पदाधिकारीयों द्वारा अपना पदभार ग्रहण किया गया. फोरम के कार्यों को अच्छे ढंग से आगे बढ़ाने के लिए उप समितियों का गठन किया गया सभा में फोरम द्वारा साइबर क्राइम एवं ट्रैफिक व्यवस्था पर भी चर्चा हुई एवं साइबर क्राइम पर डीएसपी अभिनव पाराशर एवं उनकी टीम के द्वारा किए गए कार्यों के लिए फोरम की तरफ से सराहना की गई. पूर्व महासचिव सतीश टंडन के द्वारा धन्यवाद ज्ञापन किया गया. तत्पश्चात राष्ट्रगान के साथ सभा स्थगित की गई. बैठक में संरक्षकद्वय श्रीप्रकाश चौधरी एवं शशिकला देवी, अध्यक्ष अरुण कुमार श्रीवास्तव,उपाध्यक्ष प्रो.संध्या चौधरी, सहसचिव मनीष गुप्ता,कोषाध्यक्ष डॉ विवेक गौरव , पूर्व अध्यक्ष बिंटी शर्मा, सतीश टंडन, अरविंद सराफ, सुधीर गुप्ता, चंदू मिश्रा, निशा गुप्ता ,एवं विशेष आमंत्रित सदस्य अंगद प्रताप सिंह ,राम भजन , इंजीनियर अजय आजाद आदि सदस्य उपस्थित रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है