Motihari: गांधी मैदान सजधज कर तैयार, प्रभारी मंत्री करेंगे झंडोत्तोलन

.स्वतंत्रता दिवस समारोह को ले जिले में तमाम तरह की तैयारी पूरी कर ली गयी है.

By SATENDRA PRASAD SAT | August 14, 2025 11:37 PM

Motihari: मोतिहारी.स्वतंत्रता दिवस समारोह को ले जिले में तमाम तरह की तैयारी पूरी कर ली गयी है. शहर से लेकर गांवों तक जश्न का माहौल है और पूरा जिला तिरंगामय हो गया है..मुख्य समारोह शहर के गांधी मैदान में होगा जहां सुबह ठीक नौ बजे जिले के प्रभारी मंत्री सुनील कुमार झंडोत्तोलन करेंगे और आवश्यक गतिविधियों को अंजाम देने के बाद जिलेवासियों को संबोधित करेंगे. समारोह को ले गांधी मैदान पूरी तरह से सजधज कर तैयार हो गया है. समारोह के दौरान अतिथियों के बैठने के लिए मुकम्मल व्यवस्था की गयी है. सुरक्षा के भी इस दौरान कड़े इंतेजाम किये गये हैं और पर्याप्त मात्रा में सुरक्षा के जवानों व दंडाधिकारियों की प्रतिनियुक्ति की गयी है. जिला दंडाधिकारी सह डीएम सौरभ जोरवाल व एसपी स्वर्ण प्रभात के संयुक्त हस्ताक्षर से जारी आदेश में कई स्तर से एहतियाती कदम उठाये गये हैं.गांधी मैदान को चारों तरफ से बांस से बैरेकेटिंग की गयी है. झंडोत्तोलन को ले टाइमलाइन जारी स्वतंत्रता दिवस समरोह पर झंडोत्तोलन को ले टाइम लाइन जारी कर दिया गया है. स्थान समय गांधी मैदान 9.00 बजे समाहरणालय परिसर 9.45 बजे सदर एसडीओ कार्यालय- 9.50 बजे नगर निगम कार्यालय- 10.00 बजे गांधी संग्रहालय- 10.10 बजे जिला परिषद- 10.20 बजे एसपी कार्यालय- 10.30 बजे पुलिस केन्द्र- 10.35 बजे महादलित टोलों में 11.05 बजे

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है