Motihari: इस साल बिहार की बदहाली की आखिरी दिवाली व छठ : पीके
जन सुराज के सूत्रधार प्रशांत किशोर सोमवार की संध्या ढाका हाई स्कूल के मैदान में ‘बिहार बदलाव सभा’ को संबोधित किया.
Motihari: सिकरहना.जन सुराज के सूत्रधार प्रशांत किशोर सोमवार की संध्या ढाका हाई स्कूल के मैदान में ‘बिहार बदलाव सभा’ को संबोधित किया. कहा कि आप लोगों ने मोदी का चेहरा देख कर वोट दिया तो वे प्रधानमंत्री बन गये. गुजरात में फैक्ट्री लगवा रहे हैं. बिहार के बच्चे गुजरात जाकर उन्हीं फैक्ट्रियों में 10-12 हजार रुपये के लिए मजदूरी कर रहे हैं. आप छठ बाद यहीं रोजगार मिलेगा और 10 से 12 हजार रुपये का महीना. कहा कि लालू प्रसाद का बेटा 9वीं पास भी नहीं किया है, फिर भी वह चाहते हैं कि उनका बेटा राजा बने और दूसरी तरफ बिहार के लोग जिनके बच्चे मैट्रिक, बी.ए., एम.ए. कर चुके हैं, फिर भी उन्हें नौकरी नहीं मिल रही है. प्रशांत किशोर ने कहा कि इस साल बिहार की बदहाली की आखिरी दिवाली और छठ होगी.छठ के बाद युवाओं को 10-12 हजार रुपये की मजदूरी करने के लिए अपना घर-परिवार छोड़कर बिहार से बाहर नहीं जाना पड़ेगा. बिहार से रोजी रोजगार के लिए बाहर गए 50 लाख युवाओं को वापस बुलाकर उन्हें यहीं 10-12 हजार रुपये का रोजगार दे दिया जाएगा. कहा कि जब तक सरकारी विद्यालयों में सुधार नहीं हो जाएगा, तब तक आप अपने 15 साल से कम उम्र के बच्चों को निजी स्कूलों में पढ़ाएं और उनकी फीस सरकार भरेगी. अपील किया कि इस बार उन्हें और उनके बच्चों को लूटने वाले नेताओं को वोट न दें.मौके पर डॉ एलबी प्रसाद,ई० संजय कुमार, वीर प्रसाद महतो, मुन्ना सिंह, जयमंगल कुशवाहा, अभिषेक कुमार, संजय ठाकुर, सुबास कुशवाहा, विभा शर्मा, तारिक चंपारणी सहित अन्य मंच पर मौजूद थे. अध्यक्षता जिला अध्यक्ष राधेश्याम यादव तथा संचालन असगर अली ने की.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
