Motihari: घायल युवक की इलाज के दौरान मौत
एनएच 28 ए पर थाना क्षेत्र के झखिया नयका टोला गांव के समीप अज्ञात वाहन चालक ने सड़क पार कर रहे एक युवक को रौंद दिया.
Motihari: बंजरिया. एनएच 28 ए पर थाना क्षेत्र के झखिया नयका टोला गांव के समीप अज्ञात वाहन चालक ने सड़क पार कर रहे एक युवक को रौंद दिया. जिस घटना में वह बुरी तरह घायल हो गए. घटना गुरुवार देर संध्या की है. घटना के बाद अज्ञात वाहन चालक गाड़ी लेकर भागने में सफल बताया गया है. घटना के बाद स्थानीय लोगों ने घायल युवक को इलाज के लिए निजी नर्सिंग होम में भर्ती कराया, जहां ईलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. मृतक का पहचान थाना क्षेत्र के झखिया नयका टोला निवासी स्व. अनवत सहनी का 32 वर्षीय पुत्र सीताराम सहनी के रूप में हुआ है. घटना का सूचना मिलने पर बंजरिया पुलिस ने अस्पताल पहुंच शव का पोस्टमार्टम कराकर शुक्रवार को परिजनों को सौंप दिया. मिली जानकारी के अनुसार सीताराम सहनी गुरुवार संध्या में सड़क पार कर रहा था, इसी दौरान अज्ञात वाहन के चपेट में वह आ गया. जिस कारण वह गंभीर रूप से घायल हो गए. स्थानीय लोगों व परिजनों ने उसे ईलाज के लिए निजी नर्सिंग होम में भर्ती कराया, जहां ईलाज के दौरान उसकी मौत हो गई.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
