Motihari: बाबा गणिनाथ के जयकारों से भक्तिमय हुआ शहर

संकटमोचन हनुमान मंदिर में शनिवार को मध्य देशीय वैश्य समाज के कुल गुरु देवता बाबा गणिनाथ गोविंद जी महाराज की जयंती समारोह आयोजित की गयी.

By SATENDRA PRASAD SAT | August 23, 2025 9:47 PM

Motihari: चकिया. स्थानीय संकटमोचन हनुमान मंदिर में शनिवार को मध्य देशीय वैश्य समाज के कुल गुरु देवता बाबा गणिनाथ गोविंद जी महाराज की जयंती समारोह आयोजित की गयी. इस दौरान पूजा-अर्चना के लिए श्रद्धालुओं का जनसैलाब उमड़ पड़ा. समारोह के दूसरे दिन देवता पूजन में अनुमंडल सहित दूर दूर से श्रद्धालुओं का पहुंचना लगातार जारी रहा. पूजन को लेकर श्रद्धालु महिलाओं व पुरुषों की लंबी कतार देखी गयी. सभी ने बांस की बनी डलिया में पूजन सामग्री लेकर विधिविधान से बाबा गणिनाथ की पूजा अर्चना की. इस मौके पर आयोजन समिति द्वारा खिचड़ी के महाप्रसाद की भी व्यवस्था की गई थी.आयोजन समिति के अध्यक्ष ओमप्रकाश गुप्ता ने बताया कि प्रत्येक वर्ष श्रीकृष्ण जन्माष्टमी के बाद आने वाले पहले शनिवार को पूरे देश में बाबा गणिनाथ की जयंती मनाई जाती है. इस मौके पर श्रद्धालुओं के मनोरंजन के लिए विशेष रूप से जागरण एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए गए .इस दौरान आयोजन स्थल पर लगे मेले का भी उपस्थित श्रद्धालुओं ने जमकर आनंद उठाया. रविवार को अर्घ्य के साथ समारोह का समापन होगा. इस मौके पर बाबा गणिनाथ सेवा संस्थान के सचिव ओमप्रकाश चौधरी, कोषाध्यक्ष मनोज कुमार श्रीवास्तव, नागेंद्र प्रसाद, राजेश शर्मा,कविन्द्र यादव,रवि जी,राजन कुमार, डॉ बच्चा प्रसाद, सुकेश प्रसाद, डॉ अशोक कुमार, प्रदीप गुप्ता, टिंकू गुप्ता, रामदेव प्रसाद , रामप्रवेश यादव, लालदेव प्रसाद सहित काफी संख्या में महिला श्रद्धालु मौजूद थीं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है