Motihari: समस्याओं के समाधान को लेकर शिक्षकों ने दिया धरना

शिक्षकों की समस्याओं के समाधान को लेकर परिवर्तनकारी प्रारंभिक शिक्षक संघ ने शनिवार को समाहरणालय के समक्ष कचहरी चाैक पर एक दिवसीय धरना दिया.

By HIMANSHU KUMAR | June 21, 2025 4:01 PM

Motihari: मोतिहारी. शिक्षकों की समस्याओं के समाधान को लेकर परिवर्तनकारी प्रारंभिक शिक्षक संघ ने शनिवार को समाहरणालय के समक्ष कचहरी चाैक पर एक दिवसीय धरना दिया. धरना स्थल पर नियुक्त जिला कार्यपालक पदाधिकारी ने शिष्टमंडल ने मिलकर मांग पत्र को प्राप्त किया. धरना को संबोधित करते हुए संघ के जिला संयोजक अनिल कुमार सिंह ने कहा कि शिक्षकों की मांग पर गंभीरता पूर्वक विचार नहीं किया गया तो संघ अगला कदम उठायेगी. धरना की अध्यक्षता कर रहे जिलाध्यक्ष अशोक कुमार चौधरी ने कहा कि जिलास्तर पर डीइओ के द्वारा एवं राज्यस्तर पर सरकार द्वारा शिक्षकों के समस्याओं का समाधान नहीं किया गया तो जिला से लेकर राज्य स्तर तक आंदोलन किया जायेगा. मंच संचालन रामाकांत कुमार यादव ने किया. सभा को जावेद आलम, जयप्रकाश पांडेय, मो. इस्लामुद्दीन, अमित कुमार सिंह, आलोक कुमार दुबे, अशोक राम, अमरेन्द्र कुमार, डॉ विक्रम कुमार सिंह, रणधीर पासवान, सुनिल कुमार ठाकुर, आलोक कुमार, मुकेश कुमार आदि ने किया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है