Motihari: बाइक व टेंपो की टक्कर में शिक्षिका की मौत, पुत्र घायल

चोरमा-बैरगनिया निर्माणाधीन भारत माला रोड में शनिवार को कठमलिया चौक के पास बाइक व टेपों की सीधी टक्कर में एक शिक्षिका की मौत घटनास्थल पर हो गया.

By SATENDRA PRASAD SAT | July 19, 2025 10:08 PM

Motihari: चिरैया. चोरमा-बैरगनिया निर्माणाधीन भारत माला रोड में शनिवार को कठमलिया चौक के पास बाइक व टेपों की सीधी टक्कर में एक शिक्षिका की मौत घटनास्थल पर हो गया.जबकि मृतका शिक्षिका का पुत्र बुरी तरह घायल हो गया है, जिसका इलाज मोतिहारी स्थित सदर अस्पताल में चल रहा है.मृतक शिक्षिका शिकारगंज थाना क्षेत्र के कपुरपकड़ी गांव निवासी मोहन बैठा की पत्नी रिंकू देवी (38 वर्ष) है.जबकि घायल पुत्र कृष्णनंदन कुमार (23 वर्ष) का है. घटना के बाद चौक पर उपस्थित ग्रामीणों के सहयोग से ढाका स्थित रेफरल अस्पताल में इलाज के लिए ले गया, जहां चिकित्सकों ने शिक्षिका मृत घोषित कर दिया. वहीं पुत्र का बेहतर इलाज के लिए मोतिहारी रेफर कर दिया है.घटना की सुचना मिलने के बाद शिकारगंज पुलिस घटनास्थल पर पहुंच टेम्पो व क्षतिग्रस्त बाईक जप्त कर थाना ले आया है. घटना के बाद टेम्पो चालक अपना गाड़ी छोड़ फरार हो गया है. मृतक शिक्षिका मध्य विद्यालय मसहां में शिक्षक के रूप में कार्यरत है. जो अपने पुत्र के साथ बाइक पर सवार होकर गांव कपुरपकङी जा रहे थे. घटना के बाद पुरे में मातम छा गया है.वहीं शिक्षित के तीन पुत्र व एक पुत्री है. इधर थानाध्यक्ष संतोष कुमार ने बताया कि टेंपो चालक की खोज जारी है. दोनों वाहनों को जब्त कर लिया गया है. परिजन के तरह से प्राथमिकी दर्ज करने के लिए अभी कोई आवेदन पत्र नहीं आया, आते ही अग्रसर कार्रवाई की जायेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है