Motihari: सीकरीया शिक्षण संस्थान में हर घर स्वदेशी, घर-घर स्वदेशी कार्यक्रम आयोजित

आत्मनिर्भर भारत हर घर स्वदेशी घर-घर स्वदेशी कार्यक्रम सीकरीया शिक्षण संस्थान में मनाया गया

By RANJEET THAKUR | December 17, 2025 5:40 PM

मोतिहारी. आत्मनिर्भर भारत हर घर स्वदेशी घर-घर स्वदेशी कार्यक्रम सीकरीया शिक्षण संस्थान में मनाया गया, जिसका उद्घाटन विधायक प्रमोद कुमार, भाजपा युवा नेता यमुना कुमार सीकरीया, उपमहापौर डॉक्टर लालबाबू प्रसाद, भाजपा नेत्री डॉक्टर हिना चंद्रा, उपाध्यक्ष महिला मोर्चा मीना मिश्रा, उत्तरी मंडल अध्यक्ष राजेश, प्रिंसिपल प्रीति दुबे ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया. कार्यक्रम की शुरुआत सभी छात्र एवं सभी अतिथियों ने स्वदेशी संकल्प अपनाने के साथ किया. सभी अतिथियों ने स्वदेशी को अपनाने के लिए उसके महत्व के बारे में छात्रों को बताया. विधायक ने कहा में स्वराज से सूराज की ओर बढ़ना चाहिए इसके लिए हम सभी को अपने देश अपने गांव के वस्तुओं का उपयोग करना चाहिए. विदेशी वस्तुओं का बहिष्कार करना चाहिए. यमुना सीकरीया ने कहा मोदी सरकार का संकल्प है. देश हर क्षेत्र में आत्म निर्भर बने. इसके लिए सरकार लगातार योजना ला रही है. युवा वर्ग अपने दैनिक जीवन में स्वदेशी को अपनाने के लिए कृत संकल्पित हो. उपमहापौर ने कहा स्वदेशी अपनाकर ही हम विश्व की सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बन सकते हैं. स्वदेशी के संकल्प लेने वाले सभी लोगों को मेडल से सम्मानित किया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है