Motihari: बाल कुपोषण को दूर करने में अनुपूरक आहार की अहम भूमिका : डीपीओ

जिले के सभी आंगनबाड़ी केंद्रों पर शिशुओं के अन्नप्राशन दिवस धूम धाम से शनिवार को कराया गया.

By SAMANT KUMAR | April 19, 2025 6:58 PM

Motihari: मोतिहारी.

जिले के सभी आंगनबाड़ी केंद्रों पर शिशुओं के अन्नप्राशन दिवस धूम धाम से शनिवार को कराया गया. साथ ही शिशु के स्वजनों को शिशुओं के लिए स्तनपान के साथ अनुपूरक आहार उपयोग करने की जानकारी दी गई. जिले में बाल कुपोषण को दूर करने के लिए विभिन्न कार्यक्रम चलाए जा रहे हैं. आईसीडीएस डीपीओ कविता कुमारी ने बताया कि बाल कुपोषण को कम करने में अनुपूरक आहार की अहम भूमिका होती है. छह माह तक शिशु का वजन लगभग दो गुना बढ़ जाता एवं एक वर्ष पूरा होने तक वजन लगभग तीन गुना एवं लंबाई जन्म से लगभग डेढ़ गुना बढ़ जाती है. डीपीओ ने कहा कि माह में एक बार अन्नप्राशन दिवस का आयोजन होता है. जिसमें छह माह के शिशुओं को अनुपूरक आहार खिलाया जाता है. इसके साथ ही उनके माता-पिता को इसके विषय में जानकारी दी जाती है. इसके अलावा सभी आंगनबाड़ी केन्द्रों पर हर माह टेक होम राशन (टीएचआर) का वितरण किया जाता है. जिसमें छह महीने से तीन वर्ष के शिशुओं के लिए चावल, दाल, सोयाबड़ी अथवा अंडा लाभार्थियों को उपलब्ध कराया जाता है. अन्नप्राशन दिवस पर लोगों को सेविकाओं द्वारा शिशुओं के लिए अनुपूरक आहार बनाने के विषय में भी जानकारी दी जाती है, जिससे उसे संतुलित भोजन उपलब्ध हो सके. मौके पर आंगनबाड़ी केन्द्रों पर सेविका-सहायिका, महिला पर्यवेक्षिका तान्या गुप्ता, नुतन कुमारी, सहित अन्य आइसीडीएस कर्मी उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है