मोतिहारी. नए साल में पहली बार धूप खिलने के बाद लोगों ने राहत की सांस ली. नए साल पर पहले दिन धूप खिलने का मौका होने से पिकनिक का अच्छा संयोग बन गया. पिछले कई दिनों से खराब मौसम से आजीज आ चुके लोगों का मन गुनगुनी धूप में चहकने लगा. पहली जनवरी का दिन होने की वजह से बड़ी संख्या में लोग परिवार सहित घर से बाहर निकले. इस दौरान पार्को में लोगों का तांता लगा रहा. नए साल में लोगों ने पार्को में आनंद लिया. गुरूवार को शहर के लगभग सभी पिकनिक स्पॉट लोगों से खचाखच भरे रहे. मनरेगा पार्क, सत्याग्रह पार्क, चरखा पार्क, गांधी संग्रहालय, राजेंद्र पार्क, गांधी मैदान, स्वामी विवेकानंद पार्क में लोगों की अच्छी भीड़ रही. इस दौरान यहां बच्चे से लेकर बूढ़े तक दिन भर धूप में डटे रहे.
नया साल को इंज्वाय करने घर से निकले युवाओं ने मेरिन ड्राइव का पूरा लुफ्त उठाया. झील किनारे रोइंग् क्लब से मिस्कॉट तक मेरिन ड्राइव पर लोगों की काफी भीड़ रही. इस दौरान झील किनारे करीब डेढ़ किलोमीटर लंबी मेरिन ड्राइव युवाओं को भरा रहा, लोग वाक करते जगह -जगह लगी चलंत दुकानों पर रूक जाते और फास्ट फूड, गोलगप्पा आदि व्यंजन का स्वाद ले रहे थे.नौका विहार के लिए लगी रही भीड़
नया साल पर शहर के मोतीझील में नौका विहार के लिए गायत्री नगर छठ घाट बोट प्वाइंट पर लोगों की भीड़ लगी रही. इनमें बच्चे से लेकर युवा व महिलाएं भी शामिल थी. इस दौरान टिकट लेने के बाद मोटर बोट पर सवारी के लिए लोगों को घंटो इंतजार करना पड़ा. सुबह ग्यारह बजे से बोट प्वाइंट पर लोगों पहुंचने लगे और शाम तक नौका विहार का दौर जारी रहा.झूला, सेल्फी का जारी रहा दौर
पार्क में जहां एक ओर बच्चे झूला झूलने में लगे थे, वहीं युवा सेल्फी में व्यस्त नजर आए. पार्क में पिकनिक पर आनेवालों ने होटल से ऑर्डर पर मनचाहे व्यंजन की बुकिंग कर मंगाया था, तो कोई घर से साथ लजीज व्यंजन लेकर पहुंचे थे. इस दौरान धूप में ग्रुप पार्टी के दौरान मनोरंजन के लिए सिंगिंग का दौर भी जारी रहा.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
