मधुबन. कृष्णानगर गांव निवासी रामविनय पुरी के परिवार के मनहूस खबर लेकर आयी.रामविनय पुरी के इकलौते पुत्र समित कुमार 26 वर्ष की सड़क हादसे में मौत हो गयी हैं.गुरुवार तड़के सुबह करीब साढ़े पांच बजे इको वल्ड विल्डिंग में ड्यूटी पर जाने के दौरान एक लापरवाह कार चालक ने रौंद दिया.घटना बंगलुरु सीटी के मारथली एमलूरू के पास घटी है.घटना के बाद सुमित पास मौजूद आईडी और आधार कार्ड से बंगलौर पुलिस के द्वारा सूचना परिजनों को दी गयी.परिवार नये वर्ष की तैयारी चल रही थी. हादसे की खबर के आते ही परिवार मे चीख पुकार मच गया गया.परिवार के कमाऊ व होनहार सदस्य की मौत की खबर के बाद मृतक के मां चंदा देवी,पत्नी पूजा देवी,पिता रामविनय बदहवास हो गये.सुमित की मौत से उसकी बहनों का भी रो-रोकर बुरा हाल है. सुमित अपने दोस्त शुभम कुमार सिंह की शादी में गांव आया था.शुभम भी सुमित के साथ बंगलौर सीटी में गार्ड का काम करता है.शादी के बाद सुमित अपने दोस्त शुभम के साथ ही 15 दिसम्बर को घर बंगलौर गया था.अभी घर से 15 दिन पहले काम पर लौटा था.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
