Motihari: प्रखंड स्तर पर छात्र-छत्राओं ने किया अव्वल प्रदर्शन

क्विज एवं मॉडल संभाग में तीन विधाओं में छात्र-छत्राओं ने अव्वल प्रदर्शन किया.

By NAVIN KUMAR | December 5, 2025 4:36 PM

Motihari: पकड़ीदयाल. प्रखंड स्तर पर क्विज एवं मॉडल संभाग में तीन विधाओं में छात्र-छत्राओं ने अव्वल प्रदर्शन किया. इसका आयोजन राम अयोध्या सिंह उच्च विद्यालय के प्रांगण में शुक्रवार को किया गया. एसडीओ मंगला कुमारी,बीडीओ स्वर्ण वर्षा,शिक्षक शिवदर्शन शर्मा,चन्द्रकिशोर शर्मा एवम विजय कुमार सिंह ने संयुक्त रूप में प्रतियोगिता का उद्घाटन किया. क्विज प्रतियोगिता में विकसित भारत के लयय विज्ञान विधा में अनुज कुमार, पूनम कुमारी, रौशनी कुमारी, रवि किशन कुमार, कृत्रिम बुद्धिमता विधा में साक्षी कुमारी, सोनाली कुमारी क्वांटम युग की आगाज ,संभावनाएं एवम चुनौतियां विधा में रेखा कुमारी, रौनक कुमार, आराध्या कुमारी, प्रियदर्शनी कुमारी का अंतिम रूप से चयन किया गया. वहीं मॉडल प्रदर्शनी में विकसित भारत विधा में निशांत कुमार, करुणा सिंह, उज्ज्वल कुमार, खुशी कुमारी का चयन हुआ. मॉडल प्रदर्शनी में कृत्रिम बुद्धिमता (एआई) मिहिर कुमार, रिया कुमारी, क्वांटम युग की संभावनाएं एवम चुनौतियां में निशा कुमारी का चयन अंतिम रूप से किया गया. मौके पर चंद्रभूषण प्रसाद श्रीवास्तव ,मुकेश गौतम,राजीव कुमार सिंह,चन्देश्वर प्रसाद सिंह, निधि निवेदिता,आदित्य कुमार,अनु प्रिया सहित सैकड़ों छात्र,छत्राएं शामिल रही.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है