Motihari: चाकू मार छात्र को किया घायल, आभूषण व रुपये छीना

शहर के चांदमारी स्थित रामशरण द्वार के समीप एक छात्र को चाकू मार कर घायल कर दिया तथा उसके रुपये एवं आभूषण छीन लिया.

By HIMANSHU KUMAR | July 16, 2025 5:55 PM

Motihari: मोतिहारी. शहर के चांदमारी स्थित रामशरण द्वार के समीप एक छात्र को चाकू मार कर घायल कर दिया तथा उसके रुपये एवं आभूषण छीन लिया. घटना का कारण आपसी विवाद बताया जाता है. घायल छात्र नगर थाना के कोलुअरवा वार्ड नंबर 18 का रहने वाला अवनीश कुमार है. घायल छात्र का इलाज सदर अस्पताल में चल रहा है. इस संबंध में नगर पुलिस ने एक नामजद एवं दस अज्ञात के विरूद्ध प्राथमिकी दर्ज करते हुए आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है. घायल छात्र ने पुलिस को बताया कि एमएस कॉलेज में इग्नू का परीक्षा देने जा रहा था. जयोहि रामशरण गेट चांदमारी पहुंचा तो पहले से घात लगाये नगर थाना के हनुमानगढ़ी निवासी रोहित रणावत एवं उनके सािा 08-10 अज्ञात व्यक्तियों ने घेर लिया. इसी दौरान रणावत ने अपने हाथ में चाकू लेकर जान मारने की नियत से पीठ एवं दाहिना हाथ तथा सर पर वार कर दिया, जिससे वह गिर गया. गिरने के बाद अज्ञात लोगों ने मारा-पीटा एवं सोने का चैन, 1500 रुपया निकाल लिया. किसी तरह से जान बचाकर भागा और सदर अस्पताल पहुंचा, जहां मेरा ईलाज चल रहा है.नगर इंसपेक्टर राजीव रंजन ने बताया कि इस मामले में प्राथमिकी दर्ज कर आगे की प्रक्रिया जारी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है