Motihari: एसएसबी ने 75 बोरा यूरिया समेत दो बाइक किया जब्त

भारत नेपाल सीमा पर छापेमारी के 75 बोरा यूरिया उर्वरक खाद के साथ दो बाइक जब्त कर लिया.

By HIMANSHU KUMAR | November 8, 2025 5:53 PM

Motihari: घोड़ासहन. एसएसबी 71वीं बटालियन अठमोहान कैम्प के जवानों ने गुप्त सूचना पर सीमावर्ती अगरवा गांव के निकट भारत नेपाल सीमा पर छापेमारी के 75 बोरा यूरिया उर्वरक खाद के साथ दो बाइक जब्त कर लिया. उक्त सभी जब्त उर्वरक नेपाल तस्करी के लिए रखे गए थे. कम्पनी कमांडर विजय कुमार ने बताया बिहार चुनाव मद्देनजर भारत नेपाल सीमा पर जवानों द्वारा विशेष चौकसी बरती जा रही हैं. इस दौरान सूचना मिली की भारत से नेपाल तस्करी के लिए भारी मात्रा में यूरिया की बोरा सीमावर्ती क्षेत्रों में रखा गया है. जिसके बाद एसएसबी जवानों द्वारा उक्त जगह छापेमारी कर उक्त यूरिया को बोरो को जब्त किया गया. जबकि सभी तस्कर अंधेरे का लाभ उठा नेपाल की ओर भागने में सफल रहे. छापेमारी टीम में सहायक उपनिरीक्षक रतुल मजूमदार, कल्याण सिंह, इन्द्रसेन, शमशाद बेग, आर्यन कुमार आर्या, अनिल सिंह, पंकज कुमार, सत्येंद्र मौर्या आदि जवान मौजूद रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है