Motihari: एसपी ने लगाया मुफसिल थाना में जनता दरबार, 50 आवेदन में 35 का हुआ निपटारा

विभिन्न मामलों से जुड़े करीब 50 आवेदन पड़े, जिसमें ऑन द स्पॉट पुलिस अधीक्षक ने 35 मामलों का निष्पादन किया.

By RANJEET THAKUR | December 17, 2025 6:12 PM

मोतिहारी. मुफसिल थाना में पुलिस अधीक्षक स्वर्ण प्रभात ने जनता दरबार लगाया, जहां विभिन्न मामलों से जुड़े करीब 50 आवेदन पड़े, जिसमें ऑन द स्पॉट पुलिस अधीक्षक ने 35 मामलों का निष्पादन किया. गौरतलब हो कि इस जनता दरबार में भूमि विवाद, संपत्ति विवाद, मारपीट, युवती के अपहरण सहित 50 आवेदन पड़े. आवेदन देने वाले लोगों में अनिल कुमार बरकुरवा, सुबोध कुमार अमर छतौनी दशरथ प्रसाद ढेकहां, देवप्रिय मुखर्जी अमलापटी, रीता देवी कटहां, गोपाल साह सहित तीन दर्जन से अधिक मामले एसपी ने ऑन द स्पॉट समाप्त कराया. उन्होंने दोनां पक्षों को बुलाकर उनके बीच हुए विवाद का निपटारा कराया. साथ ही भूमि विवाद का निपटारा कराया. इसके अतिरिक्त पुराने विवाद को लेकर मारपीट के मामले को शांत कराया. वहीं शेष मामलों के निपटारे में लगे रहे. इस दौरान जिले के सभी थाना प्रभारियों को जनता दरबार में आये मामले को शीघ्र निपटारा का निर्देश दिया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है