Motihari: घायल सास की मौत, साली और पत्नी का चल रहा है इलाज
भादा पंचायत के वार्ड नंबर एक पैठान पट्टी गांव में दामाद के छूरा मारने से घायल सास की साेमवार को इलाज के दाैरान मौत हो गयी.
Motihari : हरसिद्धि. थाना क्षेत्र के भादा पंचायत के वार्ड नंबर एक पैठान पट्टी गांव में दामाद के छूरा मारने से घायल सास की साेमवार को इलाज के दाैरान मौत हो गयी. वहीं साली और पत्नी खतरे से बाहर बताई जा रही है. सबका इलाज मोतिहारी के एक निजी अस्पताल में हो रहा था.रविवार की सुबह दामाद ने अपनी सास, साली और पत्नी को छुरा मार दिया था. थानाध्यक्ष सर्वेंद्र कुमार सिन्हा ने बताया कि भोपतपुर थाना क्षेत्र के बांझिया गांव निवासी स्वर्गीय कृपाल साह के पुत्र हमलावर राजाराम साह 32 वर्ष को ग्रामीणों ने घटनास्थल पर ही पकड़कर एक पेड़ से बांध दिया और पुलिस को सूचना दी. पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए राजाराम साह को गिरफ्तार कर लिया. मृतका के पति बुधन साह बाहर में मजदूरी करते हैं. पिता की अनुपस्थिति में मृतका के पुत्र बिट्टू कुमार ने हरसिद्धि थाना में आवेदन देकर प्राथमिकी दर्ज कराई है. उसने प्राथमिकी में बताया है कि उसका बहनोई फोन पर झगड़ा किया था, और धमकी दी थी कि वह आकर सबको मार देगा. रविवार की सुबह में वह अपनी ससुराल पैठान पट्टी पहुंच गया और आते ही सास रमनी देवी, साली अंजली कुमारी और पत्नी कविता देवी उर्फ कबूतरी देवी को छुरा मार दिया. तीनों को गंभीर स्थिति में मोतिहारी के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां पर रमनी देवी की मौत सोमवार की सुबह 5 बजे हो गई. थानाध्यक्ष ने बताया कि शव का पोस्टमार्टम करा कर परिजन को सौंप दिया गया है और आवेदन के आधार पर प्राथमिकी दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है. उन्होंने बताया कि हमलावर युवक राजाराम साह को सोमवार को जेल भेज दिया गया. मौत की खबर सुनते ही घर में मचा कोहराम इधर, दामाद द्वारा छुरा से किए गए हमले में सास रमनी देवी की मौत की खबर जैसे ही घर में पहुंची कि कोहराम मच गया. गांव में मातमी सन्नाटा छा गया. सब लोगों के मुंह से यही बात निकाल कर आ रही थी कि इस कलयुगी दामाद ने अपनी ही सास की जीवन लीला समाप्त कर दी और साली तथा पत्नी को भी घायल कर दिया. स्थानीय सरपंच तजामुल खान ने बताया कि मृतका को दो पुत्री और एक पुत्र है. बड़ी पुत्री की शादी हमलावर राजाराम साह से हुई है. वहीं एक छोटी लड़की अंजलि कुमारी अविवाहित है. मृतका को एक पुत्र है जो करीब 16–17 साल का है. मृतका के पति बुधन साह बाहर में मजदूरी करते हैं. बुधन साह की अनुपस्थिति में ही यह सारी घटना घट गई. पड़ोसी शोक संतप्त परिवार को सांत्वना दे रहे हैं. वहीं उस कलयुगी दामाद को कोस रहे हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
