Motihari: सिसवा मलदहिया के मजदूर की नालंदा में करेंट से मौत

पूर्वी सिसवा पंचायत के मलदहिया गांव मे उस समय कोहराम मच गया, जब नरसिंह प्रसाद के 38 वर्षीय पुत्र मनोज प्रसाद का शव उनके घर आया

By HIMANSHU KUMAR | August 1, 2025 6:08 PM

Motihari: मोतिहारी. पूर्वी सिसवा पंचायत के मलदहिया गांव मे उस समय कोहराम मच गया, जब नरसिंह प्रसाद के 38 वर्षीय पुत्र मनोज प्रसाद का शव उनके घर आया. लोगो की आंखें नम हो गयीं. उनकी पत्नी रिंकु देवी बार-बार बेहोश हो जा रही थी. ग्रामीणों ने बताया की गांव के ही नौ-दस मजदूर धान रोपनी करने नालंदा जिला के राजगीर प्रखंड के बनौली गये थे. गुरुवार को धान रोपनी के समय ही खेत के मेढ़ पर नंगा तार था. वहीं पर मनोज का पैर फिसल गया, जहां विद्युत की चपेट उसकी मौत घटना स्थल पर हो गयी. स्थानीय ग्रामीणों के सहयोग से शव को नालन्दा मे ही पोस्टमार्टम करा कर शव मलदहिया लाया गया. मृतक परिवार का एक मात्र कमाउ सदस्य था. मृतक के चार छोटे-छोटे बच्चे है. स्थानीय लोगों ने परिवार के भरण-पोषण के लिए प्रशासन से मुआवजे की मांग की है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है