Motihari: शटर कटवा गिरोह का सरगना जीतन पासवान गिरफ्तार

गिरफ्तार शटर कटवा जावेद के निशानदेही पर चोरी में शामिल शटर कटवा गिरोह के सरगना जीतन पासवान को भी गिरफ्तार कर लिया है.

By SATENDRA PRASAD SAT | August 13, 2025 10:02 PM

Motihari : घोड़ासहन .झारखंड के रांची शहर में हुए 30 लाख के 28 आईफोन मोबाइल चोरी मामले झरौखर पुलिस द्वारा गिरफ्तार शटर कटवा जावेद के निशानदेही पर चोरी में शामिल शटर कटवा गिरोह के सरगना जीतन पासवान को भी गिरफ्तार कर लिया है. जीतन की गिरफ्तारी रिमांड पर लिए गए जावेद के निशानदेही पर बीते मंगलवार को सीतामढ़ी जिले के सुप्पी थाना क्षेत्र के बसंत खुर्द गांव में अवस्थित उसके घर से छापेमारी कर किया गया है. इस दौरान सीसीटीवी फुटेज में पहने कपड़े, टोपी, चप्पल, बैग एवं कांड में प्रयुक्त लोहे का सावल भी जब्त किया गया है. पुलिस द्वारा पूछताछ में गिरफ्तार जीतन व जावेद ने उक्त चोरी की घटना में बड़ा खुलासा किया है. दोनों ने उक्त चोरी की घटना में शामिल अपने गिरोह के 5 अन्य साथियों के नामों का भी खुलासा किया है. उक्त चोरी के घटना में जीतन व जावेद के साथ घोड़ासहन हसन नगर निवासी मोबिन देवान, बैरगनिया थाना क्षेत्र के लखन आलम, जितना थाना क्षेत्र के कोइरगंवा निवासी लालू सहनी, जीतन सहनी उर्फ जितेन्द्र सहनी और आदापुर थाना क्षेत्र के नेपाली सहनी उर्फ सूरज सहनी ने मिलकर घटना को अंजाम दिया था. फरार जीतन सहनी और नेपाली सहनी रिश्ते में मामा भांजा बताए जा रहे है. पूछताछ के बाद गिरफ्तार जीतन पासवान व रिमांड पर लिए गए जावेद को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है. वहीं फरार अन्य अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस द्वारा छापेमारी की जा रही है. छापेमारी टीम में झरौखर थानाध्यक्ष असलम अंसारी के साथ पुअनि प्रमोद कुमार व पुलिस बल शामिल रहे. बताते चलें कि बीते रविवार को झरौखर पुलिस ने चोरी के दो एप्पल मोबाइल फोन के साथ अठमोहान गांव निवासी शटर कटवा जावेद आलम को गिरफ्तार किया था. पूछताछ में उसने उक्त चोरी की मोबाइल झारखंड के रांची शहर के कोतवाली थाना क्षेत्र के हरमू रोड पर स्थित अपार्टमेंट में एक प्राइवेट लिमिटेड नामक शोरूम से अपने अन्य साथियों के साथ मिलकर शटर तोड़कर चुराने की बात बताई थी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है