Motihari : 19 नवंबर से शुरू होगी सेंटअप परीक्षा

बिहार विद्यालय परीक्षा समिति द्वारा आयोजित वार्षिक इंटरमीडिएट व वार्षिक माध्यमिक परीक्षा 2026 में शामिल होने वाले छात्रों की सेटअप परीक्षा का कार्यक्रम बोर्ड ने जारी कर दिया है.

By DIGVIJAY SINGH | November 1, 2025 10:25 PM

मोतिहारी. बिहार विद्यालय परीक्षा समिति द्वारा आयोजित वार्षिक इंटरमीडिएट व वार्षिक माध्यमिक परीक्षा 2026 में शामिल होने वाले छात्रों की सेटअप परीक्षा का कार्यक्रम बोर्ड ने जारी कर दिया है. इंटरमीडिएट परीक्षा में शामिल होने वाले छात्रों की सेंटअप परीक्षा 19 से 21 नवंबर तक होगी. यह परीक्षा दो पालियों में होगी. प्रथम पाली की परीक्षा 9.30 से 12.45 बजे तक तथा द्वितीय पाली की परीक्षा दो से 5.15 बजे तक होगी. वहीं वार्षिक माध्यमिक परीक्षा में शामिल होने वाले छात्रों की सेंटअप परीक्षा 19 से 22 नवंबर तक होगी. यह परीक्षा दो पालियों में संचालित होगी. प्रथम पाली की परीक्षा 9.30 से 12.45 बजे तक तथा द्वितीय पाली की परीक्षा दो से 5.15 बजे तक होगी. इस परीक्षा में सभी छात्र -छात्राओं की उपस्थिति अनिवार्य है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है