80% अनुदान पर मिलेंगे मूंग, उड़द और तिल के बीज,पांच मार्च तक किसान कर सकते है आवेदन
किसानों को अनुदानित दर पर दलहन और मोटे अनाज के बीज मिलेंगे. फिलहाल मूंग, उड़द और तिल का बीज के वितरण कार्य आरंभ कर दिया गया है.
मोतिहारी. किसानों को अनुदानित दर पर दलहन और मोटे अनाज के बीज मिलेंगे. फिलहाल मूंग, उड़द और तिल का बीज के वितरण कार्य आरंभ कर दिया गया है. अनुदानित दर पर बीज पाने के लिए किसानों को ऑनलाइन आवेदन करना होगा. पूर्व से आवेदन किये किसानों को 80 प्रतिशत अनुदान पर बीज मिल शुरू हो गया है . वहीं नया आवेदन के लिए भी पोर्टल खुला है, जहां पांच मार्च तक किसान आवेदन कर सकते हैं. किसान बिहार राज्य बीज निगम के वेबसाइट www.brbn.bihar.gov.in या कृषि विभाग के डीबीटी पोर्टल dbtagriculture.bihar.gov.in पर ऑनलाइन आवेदन करना होगा. आवेदन के लिए किसान पंजीकरण जरूरी है. जिन किसानों को पंजीकरण अभी तक नहीं हुआ है, वे ऑनलाइन पंजीकरण करा सकते हैं. उसके लिए भी पोर्टल खुला हुआ है.
केवल ओटीपी नहीं ,अब अंगूठा लगाने पर मिलेगा बीज
अब अनुदानित दर पर बीज पाने के लिए उन किसान को आना होगा, जिसके नाम से आवेदन हैं. क्योंकि विभाग ने बीज वितरण के लिए नयी व्यवस्था शुरू कर दी है. इसके तहत किसानों को बीज लेने के लिए थंब इंप्रेशन देना होगा. पहले केवल ओटीपी देने पर बीज मिल जाता था. लेकिन अब व्यवस्था बदल दी गयी है. नयी व्यवस्था के तहत वितरण हर प्रखंड में होगा. पहले किसान का ओटीपी लेकर कोई आ जाता था और बीज लेकर चला जाता था,लकिन बदले िनयम में आटीपी वाले को दूकान पर थंब इम्प्रेशन लगाना होगा.
एक किसान को आठ से 16 किलो तक मिलेगा बीज
योजना के तहत एक किसान कम से कम आठ किलो तथा अधिक से अधिक 16 किलो बीज मिलेगा. एक एकड़ में बोआई के लिए आठ किलो तथा दो एकड़ में बोआई के लिए 16 किलो बीज अनुदानित दर पर मिलेगा. बीज वितरण के लिए 1874 क्विंटल बीज जिले को मिले है और अब तक नौ हजार 795 आवेदन आ चुके है. विभाग की माने तो 229 किसानों को बीज दिया भी गया है.विभाग से मिली जानकारी के अनुसार आठ केजी मूंग का रेट 149 रूपये की दर से यानी 1192 रूपये हो रहा है जिसे किसानों को मात्र 31 रूपये 80 पैसे में दिया जायेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
