Motihari :केसरिया के सौरभ ने यूपीएसी परीक्षा में 378 रैंक प्राप्त कर क्षेत्र को किया गौरवान्वित

फुलतकीया निवासी उपेंद्र सिंह के पुत्र सौरभ कुमार सिंह ने यूपीएससी परीक्षा में सफलता हासिल की है. और 378वीं रैंक प्राप्त की है.

By SATENDRA PRASAD SAT | April 22, 2025 10:28 PM

Motihari : केसरिया. प्रखंड के फुलतकीया निवासी उपेंद्र सिंह के पुत्र सौरभ कुमार सिंह ने यूपीएससी परीक्षा में सफलता हासिल की है. और 378वीं रैंक प्राप्त की है. सौरभ की इस उपलब्धि से उनके परिवार और गांव में खुशी की लहर है. सौरभ की प्रारंभिक शिक्षा गांव से शुरू हुई और उन्होंने मैट्रिक डीएवी पब्लिक स्कूल शिमला, हिमाचल प्रदेश से, इंटर मॉडर्न पब्लिक स्कूल दिल्ली से और स्नातक देशबंधु कॉलेज दिल्ली से की. उनके पिता उपेंद्र सिंह एक पत्रकार हैं और उन्होंने बताया कि सौरभ ने दिल्ली में रहकर परीक्षा की तैयारी की. सौरभ की मां विभा सिंह ने भी उन्हें समय-समय पर मार्गदर्शन दिया.सौरभ दो भाई में बड़ा है.तीसरी प्रयास से सफलता हासिल हुई है. सौरभ की सफलता पर उनके पैतृक गांव फुलतकीया में पटाखे फोड़कर खुशी का इजहार किया गया। इस अवसर पर स्थानीय विधायक शालिनी मिश्रा, हरिवंश नरायण सिंह, मुखिया ज्योति सिंह, मंटू सिंह, राजू सिंह,पंचस राजेश सिंह, शिक्षक विकास सिंह, डॉ. राकेश सिंह, नवल सिंह,राकेश कुमार,भोला कुमार, कौशल किशोर प्रसाद, अभय कुमार सिंह, विशुराज सिंह, आदि ने सौरभ को बधाई दी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है