Motihari: पकड़ी दीक्षित के पैक्स अध्यक्ष रोहित निर्वाचित

पकड़ी दीक्षित पंचायत के रोहित कुमार ने 121 मत से पैक्स अध्यक्ष पद पर जीत हासिल की.

By AMRITESH KUMAR | May 22, 2025 4:11 PM

Motihari: कल्याणपुर. प्रखंड के पकड़ी दीक्षित पंचायत के रोहित कुमार ने 121 मत से पैक्स अध्यक्ष पद पर जीत हासिल की. इस चुनाव में रोहित कुमार को 639 मत व अनिमेश भारद्वाज को 518 मत प्राप्त हुआ था.पैक्स चुनाव का सभी बूथ राजकीय उत्क्रमित मध्य विद्यालय पकड़ी दीक्षित में बनाया गया था.कुल मतदाता 3066 थे. जिसमें 1875 मतदाताओं ने आपने मत का प्रयोग किया. पैक्स अध्यक्ष पद के लिए 06 प्रत्याशी ने नामांकन किया था.पैक्स अध्यक्ष रोहित के पिता मनोज कुमार सिंह भी तीन बार पैक्स अध्यक्ष के पद पर चुके है.इसकी पुष्टि निर्वाचन पदाधिकारी सह बीडीओ चन्द्रगुप्त कुमार बैठा ने की.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है