Motihari : शहर से गांव तक सड़कों के निर्माण से तेज हुई विकास की रफ्तार
विभिन्न सड़क योजनाओं की स्वीकृति के साथ जिले में विकास की रफ्तार जोर पकड़ने लगी है.
-पीडब्लूडी ने 14 सड़क योजना को दी स्वीकृति-निर्माण कार्य से गांव जुड़ेगें मुख्य सड़क से
-मोतिहारी शहर में दूर होगी जाम की समस्यामोतिहारी. विभिन्न सड़क योजनाओं की स्वीकृति के साथ जिले में विकास की रफ्तार जोर पकड़ने लगी है. इन योजनाओं में सर्वाधिक सड़क पीडब्लूडी ने मोतिहारी शहर के साथ गांव के लिए दी है. शहर में जाम की समस्या दूर होगी तो छोटे-बड़े गांव शहर को जोड़ने वाली मुख्य सड़कों से जुड़ेंगे. इसको ले विभाग ने 14 सड़कों की स्वीकृति दी है, जिसका निर्माण कार्य भी अब शुरू होने वाला है. विभागीय मंत्री नितिन नवीन ने इसके लिए सांसद सह पूर्व केंद्रीय मंत्री राधामोहन सिंह, नगर विधायक प्रमोद कुमार सहित अन्य जनप्रतिनिधियों के प्रयास रहे है. सबसे बड़ी सड़क चकिया-मथुरापुर 0.00 से चैनेज 12.95 तक पथ का चौड़ीकरण व मजबूतीकरण कार्य 12.95 किमी है. इसी तरह तेतरिया-नरहा नरवारा 0 चैनेज से पथ का चौड़ीकरण 12.10 किमी है. इस प्रकार कई सड़कें है जो विकास की रफ्तार के साथ जाम की समस्या से निजात दिलायेंगे.
स्वीकृत पीडब्लूडी की सड़कें
-बरियारपुर हवाई अड्डा के दोनों तरफ नाला एवं पेवर ब्लॉक, बलुआ फ्लाइ ओवर से सदर अस्पताल होते गायत्री मंदिर चौक तक
-मठिया चौक से मठिया जिरात मोतिहारी-ढाका पथ का मजबूतीकरण कार्य 400 मीटर-छतौनी थाना से आर्य समाज मंदिर तक पथ का चौड़ीकरण व मजबूतीकरण कार्य 480 मीटर
-छतौनी एनएच से छतौनी राइंग क्लब तक पथ चौडीकरण व नाला निर्माण 400 मीटर-प्रखंड कार्यालय मोतिहारी से सरकारी बस स्टैंड एनएच भाया नेहरू स्टेडियम, प्रखंड स्वास्थ्य केंद्र होते हुए पथ का चौकड़ीकरण, मजबूतीकरण व नाला निर्माण 800 मीटर
-अरेराज मेन चौक का चौड़ीकरण व दोनों तरफ नाला निर्माण-ढाका-फुलवरिया पथ में चैनपुर-ढाका पथांस 1.35 किमी का निर्माण कार्य
-लौखान से घोड़ासहन पथ का चौड़ीकरण व मजबूतीकरण 7 किमी-पथ प्रमंडल ढाका में ओपीआर पैकेज के तहत संधारित मोतिहारी बरनवा छौड़ादानों पथ, छौड़ादानों बाजार में सीमेंट कंर्कीट पथ, पेवर ब्लॉक व नाला निर्माण आदि
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
