Motihari : विजयदशमी पर गांधी मैदान में रावण का दहन

गांधी मैदान में पुतला दहन से पहले भगवान राम व रावण के बीच युद्ध का स्वांग रचा गया.

By DIGVIJAY SINGH | October 3, 2025 10:05 PM

मोतिहारी . रावण दहन को लेकर शहर के ज्ञानबाबू चौक से भगवान राम की सेना निकली. मीना बाजार मेन रोड होते हुए भगवान राम की सेना हॉस्पीटल चौक होकर गांधी मैदान पहुंची, जहां हजारों की भीड़ के बीच रावण का पुतला दहन किया गया. गांधी मैदान में पुतला दहन से पहले भगवान राम व रावण के बीच युद्ध का स्वांग रचा गया. सांसद राधामोहन सिंह ने रावण दहन के लिए प्रतीकात्मक तीर चलाया, उसके बाद रावण का पुतला धुधु कर चलने लगा. सांसद ने कहा कि रावण दहन कार्यक्रम एक बड़े संदेश को उजागर करता है. रावण के दहन से पहले हम अपने भीतर के रावण दहन का संकल्प ले. जुलूस में विधायक प्रमोद कुमार, उपमहापौर डा लालबाबु प्रसाद, भाजपा जिलाध्यक्ष पवन राज सहित भारी संख्या में शहर के लोग शामिल थे. गांधी मैदान में रावण दहन के समय सांसद राधामोहन सिंह, मंत्री कृष्णनंदन पासवान, डीएम सौरभ जोरवाल, नगर आयुक्त सौरभ सुमन यादव, सदर एसडीओ श्वेता भारती सहित अन्य प्रशासनिक पदाधिकारी मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है