Motihari: विश्वविद्यालय व महाविद्यालय कर्मचारी महासंघ के अध्यक्ष रामकृष्ण जबकि सचिव बने राजीव
बिहार राज्य विश्वविद्यालय एवं महाविद्यालय कर्मचारी महासंघ,पटना के बीआरएबीयू प्रक्षेत्र,मुजफ्फरपुर के जिला इकाई संघ का चुनाव शहर के एसएनएस कॉलेज में शांतिपूर्वक संपन्न हुआ.
Motihari: मोतिहारी. बिहार राज्य विश्वविद्यालय एवं महाविद्यालय कर्मचारी महासंघ,पटना के बीआरएबीयू प्रक्षेत्र,मुजफ्फरपुर के जिला इकाई संघ का चुनाव शहर के एसएनएस कॉलेज में शांतिपूर्वक संपन्न हुआ. जिसमें सर्वसम्मति से जिला अध्यक्ष के पद पर एसएनएस महाविद्यालय के प्रशाखा पदाधिकारी रामकृष्ण जबकि सचिव पद पर एलएनडी कॉलेज के प्रशाखा पदाधिकारी राजीव कुमार को चुना गया. संघ के संरक्षक के पद पर एमएस कॉलेज के प्रमोद कुमार, उपाध्यक्ष के पद पर एसएनएस कॉलेज के विजय कुमार, राजेश सिंह, संयुक्त सचिव के पद पर कमलेश यादव तथा एलएनडी कॉलेज के कामेश भूषण और कोषाध्यक्ष के पद पर एलएनडी कॉलेज के अखिलेश कुमार को चुना गया. संघ के सभी सदस्यों ने नवनिर्वाचित पदाधिकारियों को बधाइ देते हुए कर्मियों के हित में निरंतर आवाज उठाने की अपील की. नवनिर्वाचित जिला सचिव राजीव कुमार ने बताया कि कर्मियों के अनेक समस्याओं का अतिशीघ्र समाधान कराना ही मुख्य प्राथमिकता है.इस अवसर पर संजीव कुमार,मणिभूषण,आशुतोष कुमार,आलोक पांडेय,कुणाल आनंद,अमित कुमार आदि उपस्थित रहें.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
