Motihari : ट्रेनों के परिचालन पर भी बारिश का असर, ढाई घंटे विलंब पहुंची सप्तक्रांति
उत्तर बिहार के पूर्वी चंपारण सहित अन्य जिलों में हुई भारी बारिश का जन जीवन खासा प्रभावित हुआ है.
मोतिहारी. उत्तर बिहार के पूर्वी चंपारण सहित अन्य जिलों में हुई भारी बारिश का जन जीवन खासा प्रभावित हुआ है. तकरीबन 24 घंटे हुई मूसलाधार बारिश से नदियों के जल स्तर में काफी वृद्धि हुई है. कई इलाकों में नदियों के बांध टूटने से बाढ़ आ गया है. जगह-जगह सड़क पानी में डूब गयी है. भारी बारिश का असर ट्रेनों के परिचालन पर भी पड़ा है. हालांकि पूर्वी चंपारण में रेलवे लाइन अबतक सुरक्षित है. वही बेतिया- कुमारबाग के बीच भारी बारिश के बाद रेल लाइन के प्वाइंट में आयी तकनीकी गड़बड़ी से नरकटियागंज-मुजफ्फरपुर के बीच चलने वाली ट्रेन प्रभावित हुयी है. रविवार को आनंद विहार – मुजफ्फरपुर सप्तक्रांति एक्सप्रेस करीब डेढ़ घंटा विलंब से बापूधाम मोतिहारी स्टेशन पहुंची. इसके अलावे रेल खंड से गुजरने वाली कई सवारी ट्रेनें पर विलंब रही. हालांकि रेलवे इंजीनयरिंग सेल के मुताबिक प्वाइंट की तकनीकी गड़बड़ी को दोपहर के बाद दूर कर लिया गया.जिसके बाद से ट्रेनों के परिचालन सामान्य हो गयी. वही हाजीपुर-छपरा लाइन में बारिश के बाद शनिवार को वैशाली एक्सप्रेस को डायवर्ट रहा. यह ट्रेन बापूधाम मोतिहारी वाया नरकटियागंज होकर चलायी गयी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
