Motihari: चुनाव पूर्व बड़ी कार्रवाई में मुखिया के घर छापा, आधुनिक हथियारों का जखीरा मिला

मुरारपुर पंचायत के सरिसवा गांव में पुलिस कप्तान स्वर्ण प्रभात के नेतृत्व में मुखिया पति कमरुद्दीन अंसारी उर्फ ढोलकिया के घर शुक्रवार की शाम छापेमारी की गई.

By SATENDRA PRASAD SAT | September 12, 2025 10:08 PM

Motihari: हरसिद्धि (पूचं)

थाना क्षेत्र की मुरारपुर पंचायत के सरिसवा गांव में पुलिस कप्तान स्वर्ण प्रभात के नेतृत्व में मुखिया पति कमरुद्दीन अंसारी उर्फ ढोलकिया के घर शुक्रवार की शाम छापेमारी की गई. छापेमारी में पांच देसी पिस्टल, एक सिक्सर, एक कार्बाइन, 315 बोर की राइफल, एक 315 बोर की लाइसेंसी राइफल बरामद की गयी है. दो करोड़ की पांच गाड़ियों को जब्त किया गया है. पुलिस ने मुरारपुर की मुखिया फरजाना खातून को भी गिरफ्तार कर लिया है. छापेमारी का नेतृत्व पुलिस कप्तान खुद कर रहे थे. कहा कि अपराध से अर्जित संपत्ति जब्त होगी. इसमें जिले के दर्जनों थानों के पुलिसकर्मी शामिल थे.

थानाध्यक्ष सर्वेंद्र कुमार सिन्हा ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर एसपी स्वर्ण प्रभात ने एक टीम गठित की. शुक्रवार को शाम पांच बजे से कमरुद्दीन उर्फ ढोलकिया मुखिया पति के घर छापेमारी की गई. 315 बोर की एक राइफल मुखिया पति के घर के बगल में धान के खेत से बरामद की गयी. मुखिया पति के घर मादक पदार्थ मिलने की भी चर्चा चल रही है. वहां से पांच चार चक्का गाड़ी एवं एक बाइक भी जब्त की गयी है. उसको थाने लाया जा रहा है.

कमरुद्दीन उर्फ ढोलकिया मोतिहारी के लिए एक दहशत का नाम था. उसपर जिले के दर्जनों थाने में हत्या, लूट, डकैती के मामले दर्ज हैं. कुछ दिन पहले वह अपहरण के मामले में मुंबई जेल में बंद था. सजा काटकर आने के बाद कमरुद्दीन अपने पैतृक गांव सरिसवा पहुंचा. राजनीति में कदम रखा. कमरुद्दीन उर्फ ढोलकिया का नाम कई राज्यों में प्रसिद्ध है. अपहरण के मामले में कमरुद्दीन की तूती बोलती थी. 9 जुलाई को मुरारपुर पंचायत का उपचुनाव हुआ था. कमरुद्दीन उर्फ ढोलकिया की पत्नी फरजाना खातून मुखिया का चुनाव जीती. उसके बाद से मुखिया पति का रुतबा और बढ़ गया था.

कोट-

चुनाव जीतने के बाद कमरुद्दीन अंसारी भू-माफिया का काम कर रहा था. हथियारों का भय दिखाकर लोगों को डराता था. इसपर पुलिस नजर रख रही थी. गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी की गई. दर्जनों हथियार बरामद किए गए. जब्त सभी हथियारों की गोलियों की गिनती की जा रही है. छापेमारी में हरसिद्धि, तुरकौलिया, रघुनाथपुर, मोतिहारी, मुफस्सिल, मोतिहारी टाउन, अरेराज सहित दर्जनों थानों की पुलिस थी. छापेमारी के बाद मुखिया फरजाना खातून व उनके पति कमरुद्दीन अंसारी उर्फ ढोलकिया को गिरफ्तार कर लिया गया है. उनके साथ दो बाउंसरों को भी थाना लाया गया है. पूछताछ की जा रही है. बाउंसर के पास से उसका लाइसेंसी हथियार भी बरामद हुआ है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है