Motihari: 101 करोड़ विदेश भेजने वाले पिता-पुत्र के घर व प्रतिष्ठान पर छापा

घोड़ासहन के वीरता चौक से टेरर फंडिंग के आरोप में गिरफ्तार साइबर कैफे संचालक गोली कुमार व उसके पिता भूषण कुमार चौधरी के घर व प्रतिष्ठान पर पुलिस ने छापेमारी की.

By SATENDRA PRASAD SAT | August 29, 2025 10:37 PM

Motihari: मोतिहारी.घोड़ासहन के वीरता चौक से टेरर फंडिंग के आरोप में गिरफ्तार साइबर कैफे संचालक गोली कुमार व उसके पिता भूषण कुमार चौधरी के घर व प्रतिष्ठान पर पुलिस ने छापेमारी की. दोनों जगहों से 50 आधार कार्ड के साथ दर्जनों पासबुक, चेकबुक व अन्य सामान बरामद हुए. पुलिस ने गोलू के घर व प्रतिष्ठान से मिले तमाम कागजातों को जब्त कर उसकी जांच-पड़ताल शुरू कर दी है. गोलू साइबर कैफे तो उसके पिता भूषण फल के व्यवसायी हैं. बहुत कम दिनों में दोनों अकूत संपत्ति के मालिक बन गये थे.

बताया जाता है कि यूपी के विकास कुमार ने साइबर ठगी का मामला दर्ज कराया था. जांच के दौरान नवादा जिले के पथरा इंग्लिस के सस्पियर सहित पांच लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार किया. उसके बाद सस्पियर के नेटवर्क से जुड़े घोड़ासहन के गाेलू व उसके पिता भूषण को पुलिस ने दबोचा. जांच में खुलासा हुआ कि इन दोनों ने पांच भारतीय और एक नेपाली बाइनेंस आइडी का इस्तेमाल कर लगभग 101 करोड़ रुपये विदेश भेजे थे. सबसे अधिक लेन-देन गोलू की आइडी से हुआ था. दूसरी बड़ी राशि उसके पिता भूषण की आइडी से ट्रांसफर हुई थी. शेष तीन भारतीय आइडी और एक नेपाली आइडी की जांच जारी है. नेपाल वाले अकाउंट की जानकारी के लिए बाइनेंस से डाटा मांगा गया है.

साइबर कैफे की आड़ में दो साल से कर रहा था गोरखधंधा

यूपी पुलिस की गिरफ्त में आने के बाद पूछताछ में गोलू ने खुलासा किया था कि वह घोड़ासहन में एक साइबर कैफे व जनसेवा केंद्र चलाता है. उसकी आड़ में में वह यह अवैध काम कर रहा था. दो साल पहले वह कुछ लोगों के संपर्क में आया, जिन्होंने उसे क्रिप्टोकरेंसी और बाइनेंस आइडी के बारे में सिखाया. इसके बाद उसने साइबर ठगी और फंडिंग का जाल फैलाना शुरू कर दिया. जब उसे इस काम में काफी फायदा होने लगा, तो उसने अपने पिता भूषण और अन्य लोगों की बाइनेंस आइडी बनाकर इस रैकेट का विस्तार किया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है