Motihari : वोटर अधिकार यात्रा में आज मोतिहारी पहुंचेंगे राहुल व तेजस्वी

बिहार में चल रही महागठबंधन की वोटर अधिकार यात्रा गुरुवार को मोतिहारी पहुंचेगी.

By SATENDRA PRASAD SAT | August 27, 2025 10:30 PM

मोतिहारी.बिहार में चल रही महागठबंधन की वोटर अधिकार यात्रा गुरुवार को मोतिहारी पहुंचेगी. सीतामढ़ी से चलकर यह यात्रा पूर्वी चंपारण जिले में प्रवेश करेगी. ढाका प्रखंड के फुलवरिया पुल पर यात्रा का स्वागत होगा. लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी व नेता प्रतिपक्ष बिहार विधानसभा तेजस्वी यादव, दीपांका भट्टाचार्य समेत महागठबंधन के कई अन्य शीर्ष नेता शामिल रहेंगे. यात्रा को ले जिले में तमाम तरह की तैयारियां पूरी कर ली गयी हैं और पूरा जिला कांग्रेस व राजद सहित महागठबंधन के झंडों से पटा हुआ है. जगह जगह बैनर,पोस्टर व हॉडिंग्स लगाये गये हैं. जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष ई.शशिभुषण राय उर्फ गप्पु राय व राजद जिलाध्यक्ष मनोज यादव ने बताया कि कार्यक्रम का शेड्यूल आ गया है और उसी शेड्यूल के अनुसार पुरी तैयारी की गयी है. यात्रा ढाका के फुलवरिया पुल पर पहले पहुंचेगी और वहां चंदनबारा मदनी चौक, कुसमहवा चौक, खैरवा होते हुए पीपरा औरैया चौक तक जाएगी. 11 बजे ढाका में लंच विश्राम के बाद चार बजे शाम गांधी चौक पर महात्मा गांधी की मूर्ति पर माल्यार्पण व संबोधन होगा. उसके बाद आजाद चौक, बाबा मस्त राम कॉलेज , डीपीएस स्कूल ढाका, गंगापीपर, राधोपुर होते हुए यात्रा चिरैया चौक पहुंचेगी और यहां नुक्कड़ सभा होगी. नुक्कड़ सभा के बाद यह यात्रा दुर्गामंदिर, प.खड़तरी पंचायत के नयका टोला चौक,लालबेगिया बाजार, लालबेगिया घाट, संतपुर, भरौलिया, बसतपुर हाई स्कूल चौक व कमेटी चौक, छतौनी होते हुए मोतिहारी में प्रवेश करेगी. फिर मीना बाजार व नगर थाना होते हुए शहर के राजा बाजार स्थित महात्मा गांधी प्रेक्षागृह पहुंचेगी जहां संबोधन होगा. संबोधन के बाद यात्रा गांधी संग्रहालय आयेगी जहां महात्मा गांधी की प्रतिमा पर माल्यार्पण के बाद सेमरा चौक, वनस्पति देवी स्थान होते हुए छपवा की ओर निकलेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है