Motihari: थाना मैनेजर ने खुद को मुंशी बता एफआइआर की कॉपी देने के लिए आवेदक से मांगा रिश्वत, निलंबित

नगर थाना में पदस्थापित थाना मैनेजर पर गंभीर आरोप लगा है. उसपर बाइक चोरी से संबंधित एफआइआर की कॉपी देने के लिए आवेदक से पैसा मांगने का आरोप है.

By SATENDRA PRASAD SAT | August 23, 2025 9:51 PM

Motihari: मोतिहारी. नगर थाना में पदस्थापित थाना मैनेजर पर गंभीर आरोप लगा है. उसपर बाइक चोरी से संबंधित एफआइआर की कॉपी देने के लिए आवेदक से पैसा मांगने का आरोप है. नगर इंस्पेक्टर के रिपोर्ट पर एसपी स्वर्ण प्रभात ने थाना मैनेजर संगीता कुमारी (सिपाही) को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है. बताया जाता है कि एक व्यक्ति की बाइक चोरों ने चोरी कर ली. उसने प्राथमिकी के लिए थाना में आवेदन दिया. कई दिनों तक उसे थाना का दौड़ लगानी पड़ी. इस बीच उसने सिरिस्ता में जाकर पूछा कि मुंशी साहब कहां है. उस वक्त सिरिस्ता में थाना मैनेजर संगीता कुमारी बैठी थी. उन्होंने खुद को मुंशी बताया, आवेदक से कहा कि एफआइआर लेना है तो पैसा लगेगा. आवेदक ने इसकी शिकायत इंस्पेक्टर से की. जांच में मामला सत्य पाया गया. इंस्पेक्टर के रिपोर्ट पर थाना मैनेजर को एसपी ने निलंबित कर दिया है.

शराब तस्कर को पकड़ छोड़ने के आरोप में सिपाही व चौकीदार निलंबित

मोतिहारी . कुंडवाचैनपुर थाना में पदस्थापित सिपाही पंकज कुमार व चौकीदार गुंजन कुमार को निलंबित कर दिया गया. दोनों पर शराब तस्कर को पकड़ छोड़ने का आरोप लगा है. थानाध्यक्ष के जांच प्रतिवेदन के आधार पर एसपी स्वर्ण प्रभात ने सिपाही व चौकीदार को निलंबित किया है. बताया जाता है कि सिपाही पंकज व चौकीदार गुंजन बिना वर्दी पहने क्षेत्र में घूम रहे थे. इस दौरान नेपाल की ओर से जुट के बोरा में तस्कर शराब लेकर भारतीय सीमा में प्रवेश किये. दोनों ने बिना वरीय पदाधिकारी को जानकारी दिये तस्करों को शराब के साथ पकड़ पूछताछ की. उसके बाद तस्करों को शराब सहित भगा दिया. शराब तस्कर को पकड़ कर छोड़ने का किसी ने वीडियो बना सोशल मीडिया पर डाल दिया, जो तेजी से वायरल होने लगा. एसपी स्वर्ण प्रभात ने सिकरहना डीएसपी को वायरल वीडियो की जांच का आदेश दिया. डीएसपी ने कुंडवाचैनपुर थानाध्यक्ष को जांच का आदेश दिया. थानाध्यक्ष की जांच रिपोर्ट के आधार पर एसपी ने दोनों को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया. एसपी ने बताया कि शराब बंदी वाले राज्य में तस्करों को पकड़ छोड़ना गंभीर अपराध है. इसके आलोक में सिपाही व चौकीदार को निलंबित किया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है