Motihari: शराब तस्करों को पकड़ने गयी पुलिस पर हमला
शराब तस्कर को पकड़ने गयी पुलिस पर इन्द्रगाछी गांव में हमला कर दिया गया. जहां ग्रामीण पुलिस के सिर पर चोट लगने से जख्मी हो गया.
By SATENDRA PRASAD SAT |
July 12, 2025 9:53 PM
...
Motihari: संग्रामपुर. शराब तस्कर को पकड़ने गयी पुलिस पर इन्द्रगाछी गांव में हमला कर दिया गया. जहां ग्रामीण पुलिस के सिर पर चोट लगने से जख्मी हो गया. हालांकि पुलिस शराब तस्कर को 27 लीटर देसी शराब व बाइक के साथ पकड़ने सफल रही. गिरफ्तार तस्कर गोविंदगंज थाना क्षेत्र के रडिया गांव के राजकुमार व मलाही थाना क्षेत्र के खजुरिया के बबलू के रूप में पहचान हुई है. दारोगा मशरुर आलम के आवेदन पर इन्द्रगाछी गांव के ठाकुर यादव सहित कई लोगो पर प्राथमिकी दर्ज की गयी है. आवेदन में बताया गया है कि गश्ती के दौरान घुसियार गांव से उक्त दोनों शराब तस्करों को पीछा कर पुलिस पकड़ना चाहती थी. दोनों भागकर इन्द्रगाछी गांव के ठाकुर यादव के घर में छिप गये जहां पकड़ने के दौरान उनको परिवार के सदस्यों के द्वारा पुलिस पर हमला कर छुड़ाने की कोशिश की गयी .झड़प में ग्रामीण पुलिस अखिलेश कुमार के सिर पर ठाकुर यादव व उनकी पत्नी ने डंडा से हमला कर दिया जिससे उनका सर फुट गया व जख़्मी हो गये.जख्मी स्थिति में संग्रामपुर सीएचसी में इलाज किया गया.थानाध्यक्ष धीरज कुमार सिंह ने बताया कि बरामद देशी शराब व बाइक को जप्त कर लिया गया है. दोनों तस्करों को न्यायिक हिरासत में जेल भेजा जायेगा. वहीं इन्द्रगाछी गांव के ठाकुर यादव ,उनकी पत्नी व परिवार के अन्य सदस्यों पर शराब तस्कर को संरक्षण देने पुलिस पर हमला मामले में प्राथमिकी दर्ज गिरफ्तारी हेतु छापेमारी जारी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है