Motihari: ढाका में पीके की बदलाव रैली होगी ऐतिहासिक

बिहार बदलाव रैली कार्यक्रम को लेकर शुक्रवार की शाम जनसुराज के नेता डॉ एलबी प्रसाद ने तैयारियों के संबंध में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर विस्तृत जानकारी दी.

By SATENDRA PRASAD SAT | August 22, 2025 7:32 PM

Motihari: सिकरहना. 25 अगस्त को ढाका उच्च विद्यालय के खेल मैदान में प्रशांत किशोर के प्रस्तावित बिहार बदलाव रैली कार्यक्रम को लेकर शुक्रवार की शाम जनसुराज के नेता डॉ एलबी प्रसाद ने तैयारियों के संबंध में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर विस्तृत जानकारी दी. उन्होंने बताया कि पीके के कार्यक्रम को लेकर यहां जबरदस्त तैयारी की जा रही हैं. ढाका में जनसुराज का उक्त कार्यक्रम ऐतिहासिक होगा. आमजन मानस में जनसुराज के प्रति लोगों का रूझान बढ़ा हैं.डॉ प्रसाद ने बताया कि रैली के दिन प्रशांत किशोर पदयात्रा कर ढाका गांधी चौक से आजाद चौक होते हुए जनसभा स्थल तक पहुंचेंगे. उन्होंने बिहार को समृद्ध एवं अव्वल दर्जे में देखना चाहने वाले लोगों से बिहार बदलाव रैली ढाका में शामिल होकर पीके का जनसंवाद सुनने की अपील की. मौके पर जनसुराज के प्रवक्ता संजय ठाकुर, वीर प्रसाद महतो, असगर अली, सब्बीर आलम, अभिषेक कुमार, जयमंगल कुशवाहा सहित अन्य मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है