Motihari: महिला से उचक्कों ने उड़ाये 49 हजार रुपए
फेनहारा बाजार स्थित सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया के शाखा के मुख्य गेट पर 49 हजार रुपए उचक्के ले उड़े .
Motihari: फेनहारा. फेनहारा बाजार स्थित सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया के शाखा के मुख्य गेट पर 49 हजार रुपए उचक्के ले उड़े .थाना क्षेत्र के देवकुलिया निवासी किशुन देव की पत्नी सुदामा देवी ने बताया कि सेंटल बैक फेनहारा के शाखा में रुपया निकलने गई थी. बैंक में उपस्थित एक लड़का ने उनका 49 हजार का निकासी का फॉर्म भरा. रुपया निकलकर बैंक के नीचे गेट के समीप आई की वही लड़का भी नीचे उतरकर उनका रुपया लेकर फरार हो गया. महिला ने घटना की सूचना फेनहारा थाने में जा कर दिया, जिसके बाद शाखा में पुलिस पहुंच कर शाखा में लगे सीसीटीवी की फुटेज देखा जा रहा है. खबर लिखने तक इस संबंध में थाने को कोई लिखित आवेदन प्राप्त नहीं हुआ है.आवेदन आने पर जांच कर कार्रवाई की जायेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
