Motihari: उचक्कों ने महिला को कागज का बंडल थमा 20 हजार रुपये उड़ाये

ढाका में बैंक से रुपये निकाल बाहर निकली एक महिला से उचक्कों ने झांसा देकर मंगलवार को 20 हजार रुपये उड़ा लिये.

By HIMANSHU KUMAR | August 19, 2025 6:03 PM

Motihari: सिकरहना. ढाका में बैंक से रुपये निकाल बाहर निकली एक महिला से उचक्कों ने झांसा देकर मंगलवार को 20 हजार रुपये उड़ा लिये. पीड़ित महिला चिरैया थाना क्षेत्र के बारा जयराम निवासी राधिका देवी बताई जा रही है. उक्त महिला स्टेट बैंक ढाका से 20 हजार रुपये निकाल कर बाहर निकली थी तभी उचक्कों ने महिला को डेढ़ लाख रुपये का चेक दिखाते हुए कागज का नोटों का बंडल उसके हाथों में थमा दिया और उससे बीस हजार रुपये लेकर फरार हो गये. काफी देर बाद महिला जब बंडल खोला तब कागज का बंडल देख अवाक रह गयी. जिसके बाद महिला का रोते रोते बुरा हाल था. उन्होंने इसकी सूचना ढाका थाना को दी. सूचना पर ढाका पुलिस घटनास्थल पर पहुंची लेकिन उचक्के वहां से गायब थे. इस तरह की घटना ढाका में पहली बार नहीं है. इसके पूर्व भी इस तरह की घटना कई बार घट चुकी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है