Motihari: हत्या व गोली मारने की घटना से लोगों में दहशत
एक किलो मीटर के दायरे में एक के बाद एक घटी दो घटनाओं से लोग सहम गये हैं.
Motihari: तुरकौलिया. थाना क्षेत्र के एक किलो मीटर के दायरे में एक के बाद एक घटी दो घटनाओं से लोग सहम गये हैं. पहली घटना मंगलवार की रात थाना से आधा किमी की दूरी पर निमुइया गांव में घर में घुस चंदा देवी की गोली मार हत्या कर दी गयी. डीएसपी के नेतृत्व में पुलिस टीम डॉग स्क्वायड टीम के साथ जांच कर रही थी. इसी बीच तुरकाैलिया चाैक से पूरब कवलपुर चौक पर सीएसपी कर्मी सह ऑपरेटर रामपुकार को गोली मारी गयी. उक्त घटना में रामपुकार अस्पताल में इलाजरत है तो मारपीट से घायल कवलपुर के हरेन्द्र सहनी की पत्नी गायत्री देवी व किरण देवी का इलाज स्थानीय स्तर पर किया गया. मिली जानकारी के अनुसार दोनों महिला खाता खुलवाने सीएसपी पहुंची थी. लोगों की परेशानी यह की लुटेरे इतने शातिर व निडर थे जो अवैध पिस्टल से फायरिंग करने लगे, जिसके कारण मोतिहारी-अरेराज पथ के कवलपुर के पास कुछ देर के लिए आवागमन रूक गया. यहां यह भी उल्लेख है कि नये थाना प्रभारी ने मंगलवार को ही योगदान किया था. ऐसे में दोनों घटना का उदभेदन नये थानेदार के लिए चुनौती है. इधर एसपी स्वर्ण प्रभात ने बताया कि मामले के उद्भेदन के लिए एसआइटी का गठन किया गया है. प्रथम दृष्टया सस्पेक्टेड लग रहा है, जिसकी सूक्ष्म जांच की जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
