Motihari: आपसी सुलह एवं सहमति से जल्दी होगा लंबित वादों का समाधान

मध्यस्थता फॉर द नेशन- 90 दिवसीय राष्ट्रव्यापी कार्यक्रम” के तहत बुधवार को जिला विधिक सेवा प्राधिकार द्वारा जागरूकता रथ निकाली गयी.

By SATENDRA PRASAD SAT | August 6, 2025 10:00 PM

Motihari: मोतिहारी. मध्यस्थता फॉर द नेशन- 90 दिवसीय राष्ट्रव्यापी कार्यक्रम” के तहत बुधवार को जिला विधिक सेवा प्राधिकार द्वारा जागरूकता रथ निकाली गयी. प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश देवराज त्रिपाठी ने जागरूकता रथ को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. यह रथ जिले के विभिन्न ग्रामीण एवं दूरस्थ क्षेत्रों में जाकर मध्यस्थता के महत्व,प्रक्रिया एवं इसके लाभ के बारे में जानकारी देगा. आम नागरिकों को यह जानकारी दी जाएगी कि मध्यस्थता एक वैकल्पिक विवाद समाधान प्रक्रिया है, जिसके द्वारा न्यायालय में लंबित वादों का समाधान आपसी सुलह एवं सहमति से त्वरित रूप से किया जा सकता है. यह प्रक्रिया न केवल समय की बचत करती है बल्कि पक्षकारों के बीच आपसी संबंधों को भी बनाए रखती है. न्यायाधीश श्री त्रिपाठी ने कहा कि मध्यस्थता न्याय व्यवस्था को सशक्त और जनोन्मुखी बनाने की दिशा में एक क्रांतिकारी कदम है. समाज के प्रत्येक व्यक्ति को इस प्रक्रिया और लाभ से अवगत कराना आवश्यक है. मौके पर अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश मुकुंद कुमार,अभिषेक आनंद,मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी पुनीत कुमार तिवारी,अपर मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी श्वेता सिंह,जिला विधिक सेवा प्राधिकार के सचिव नितिन त्रिपाठी, सचिव व जिला जनसंपर्क पदाधिकारी ज्ञानेश्वर प्रकाश आदि मौजूद थे.

90 दिनों तक चलेगा यह अभियान

जिला विधिक सेवा प्राधिकार, मोतिहारी द्वारा यह अभियान आगामी 90 दिनों तक लगातार चलाया जाएगा. विभिन्न विद्यालयों,पंचायतों, ग्रामीण चौपालों एवं जनसंचारी स्थलों पर मध्यस्थता शिविर का आयोजन किया जाएगा. ,

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है