Motihari : अर्धसैनिक बलों ने नगर परिषद क्षेत्र में किया फ्लैग मार्च
आगामी विधानसभा चुनाव को देखते हुए रविवार शाम नगर परिषद क्षेत्र में पुलिस ने फ्लैग मार्च निकाला.
चकिया. आगामी विधानसभा चुनाव को देखते हुए रविवार शाम नगर परिषद क्षेत्र में पुलिस ने फ्लैग मार्च निकाला .थानाध्यक्ष प्रवीण कुमार पाण्डेय के नेतृत्व में निकाले गए फ्लैग मार्च में पुलिस पदाधिकारी सहित एसएसबी के जवानों की सहभागिता रही.फ्लैग मार्च थाना परिसर से निकल कर शहर के सभी मुख्य मार्गों से होते हुए पुनः थाना परिसर पहुंच समाप्त हुआ.थानाध्यक्ष ने बताया कि फ्लैग मार्च जिला प्रशासन की चुनाव पूर्व तैयारियों का एक अहम हिस्सा है.शांतिपूर्ण चुनाव कराने तथा अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस लगातार प्रयास कर रही है. अर्द्धसैनिक बलों के आने से इसमें काफी सहायता मिलेगी.फ्लैग मार्च का उद्देश्य आम जनता के मनोबल को ऊंचा रखना तथा एक सुरक्षित माहौल का अहसास कराना है.फ्लैग मार्च में अपर थानाध्यक्ष गौरव कुमार,पुअनि राजकुमार राजू व काफी संख्या में एसएसबी के जवान शामिल हुए.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
